Gold Rate Today Update : महिलाओं को गोल्ड का शौक होता है लेकिन जिस तरह से सोने के भाव में लगातार बढ़त हो रही है कई लोग तो गोल्ड खरीदने का सपना ही छोड़ चुके हैं.
Gold Rate Today Update : गोल्ड खरीदना किसी झंझट से कम नहीं होता है. इसके लिए आपको लंबे समय तक पैसे बचाने पड़ते हैं और फिर आप अपने लिए कुछ खरीद सकते हैं. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं कि क्योंकि लगातार गोल्ड के भाव बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. आज के दिन इसकी कीमत 1,360 रुपये घटकर 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को ये भाव अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रही थी.
हफ्ते भर बाद आई गिरावट
बता दें कि गोल्ड खरीदने वालों के लिए अब थोड़ी खुशी की खबर सामने आई है. करीब एक हफ्ते तक लगातार कीमतें बढ़ने के बाद से आज गोल्ड के दामों में गिरावट आई है. इसके पीछे कई सारे फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं.
इतनी कम हुई कीमत
बुधवार के दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,330 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, लेकिन आज इसकी कीमत में 1,360 रुपये की गिरावट आई है, जो घटकर 1,00,970 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इस बीच भारत में सोने की कीमतों में इसलिए भी गिरावट आई है क्योंकि कीमतों में लगभग एक हफ्ते की बढ़त पर रोक लगाई है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Latest Update : फिर गोल्ड हुआ सस्ता, खरीदने से पहले जान लें सोने का लेटेस्ट प्राइज
इन शेहरों का ये है हाल
वहीं, भारत के कई राज्यों में भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जहां एक ओर 24 कैरेट सोने का भाव 1,360 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 1,00,970 रुपये पर पहुंचा तो वहीं 22 कैरेट1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट के साथ 2,550 रुपये प्रति के लेवल पर पहुंचा. 18 कैरेट सोने का भाव 1,020 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 75,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे जैसे बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 10,097 रुपये है. वहीं, राजधानी में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति ग्राम के 10,112 रुपये है.
चांदी में भी गिरावट
वहीं, गोल्ड के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन की तेजी के बाद से इसमें 1000 रुपये की गिरावट आई है. इस समय भारत में 1 किलोग्राम चांदी की रिटेल कीमत 1,18,000 रुपये है. जबकि भारत में 100 ग्राम चांदी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 11,800 रुपये पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में हरियाली लेकर आया शेयर बाजार, हरे दिखें निशान; एशियाई मार्केट ने भी दिखाया दम
