Home Top News ‘मोदी ने CM बनने के बाद अपने समुदाय को OBC में डाला’, खड़गे के दावे पर सियासी भूचाल

‘मोदी ने CM बनने के बाद अपने समुदाय को OBC में डाला’, खड़गे के दावे पर सियासी भूचाल

by Vikas Kumar
0 comment
Mallikarjun Kharge

कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में संबोधन के दौरान पीएम मोदी की कास्ट का जिक्र कर निशाना साधा है. खड़गे ने SIR समेत अन्य मुद्दों पर भी पीएम मोदी को घेरा है.

Mallikarjun Kharge in Bhagidari Nyay Mahasammelan: दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में काग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुद्दों का जिक्र करके पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरा. प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा, उसे कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया. खड़गे ने कहा, “18 साल से ऊपर हमारे जितने भी नौजवान हैं, वो सभी वोटर लिस्ट में आने चाहिए. घर-घर जाकर वोटर्स को मजबूत करो. आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि Special Intensive Revision (SIR) सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा. ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, OBC, SC/ST और महिलाओं को वोटिंग का अधिकार देने के लिए RSS-BJP तैयार नहीं थी. आपको वोटिंग का अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू की वजह से मिला. अब BJP वोटर लिस्ट को बदलकर लोगों से वोटिंग का अधिकार छीनना चाहती है.

OBC की जाति जनगणना पर क्या कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी सरकार ने SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पीएम मोदी सिर्फ तकरीर करते रहते हैं. यहां तक कि वो खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है. OBC की जाति जनगणना होनी चाहिए- ये कहने की हिम्मत सिर्फ राहुल गांधी ने दिखाई. इसलिए हम सभी को राहुल गांधी का साथ देना है. राहुल गांधी पिछड़ों-वंचितों का साथ देते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उनके हक के लिए लड़तें हैं- ऐसे में आपको उनका साथ देना ही चाहिए.” निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “RSS-BJP के लोग जहर बांटते हैं. ये लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं, लेकिन हमें एकजुट रहना है. हिम्मत के साथ कांग्रेस पार्टी का साथ देना है. जिस तरह से आजादी के समय लोगों ने साथ दिया था, वैसे ही अगर आप लोगों ने हमारा साथ दिया तो कांग्रेस पार्टी को कोई हिला नहीं सकता.”

खड़गे ने पीएम मोदी पर किया वार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पीएम मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं. इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते. हमें अधिकार के लिए लड़ना इसलिए जरूरी है, क्योंकि मांगने पर भी हमें अधिकार नहीं दिया जाएगा. हमको कभी संघर्ष करना पड़ता है, कभी ताकत दिखानी होती है, चुनाव के वक्त अपने उसूलों पर चलने वाले को चुनकर लाना होता है. OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी, जब OBC के लोग चुनकर आएंगे. मोदी जी खुद को OBC बोलते हैं, पहले वो अपर कास्ट में थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी कम्यूनिटी को OBC लिस्ट में डाल दिया. फिर उन्होंने अपनी चालबाजी शुरू की, OBC के लोगों के बीच बोलते हैं कि भाईयों-बहनों मैं पिछड़े वर्ग का हूं, मुझे सताया जाता है. लेकिन अब वो सबको सता रहे हैं, और अब ये नहीं चलेगा.”

ये भी पढ़ें- सांसदों ने SIR के पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में फेंके, विपक्ष बोला- जनता के मताधिकार छीने जा रहे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?