PM Modi Top on World Leaders: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बार फिर से कद बढ़ गया है. अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की ओर से हुए सर्वे में 20 देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल है जिसमें मोदी पहला नंबर पर हैं.
PM Modi Top on World Leaders: अमेरिका की बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी Morning Consult की ओर से 4 से लेकर 10 जुलाई तक हुए इस सर्वे में 20 देशों के नेताओं को रेटिंग दी गई है. इस सर्वे में पीएम मोदी ने अपना लोहा मनवाया है. वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट में सबसे आगे हैं. इस लिस्ट में 75 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को वोट किया है. हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सर्वे में 8वें नंबर पर हैं. वहीं, इस लिस्ट में पीएम मोदी के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 59 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं.
पीएम का बढ़ा कद
मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के अनुसार पीएम मोदी ने पहले नंबर पर जगह बनाई है, फिर चाहे वो देश के अंदर हो या बाहर. सर्वे में ये बात सामने आई है कि 75 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक लोकतांत्रिक वैश्विक नेता के रूप में स्वीकार किया है. 7 प्रतिशत लोग इस बात पर अपनी राय नहीं बना पाए हैं जबकि 18 फीसदी लोगों की राय अलग थी.
यह भी पढ़ें: Bihar : SIR को लेकर बिहार में बवाल! जानें क्या होती है इसकी प्रक्रिया और इसका असर?
दूसरे स्थान पर इस देश का नेता
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग का नाम शामिल है. ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि दक्षिण कोरिया में सर्वोच्च पद को संभालते हुए सिर्फ एक महीना ही हुआ है.
डोनाल्ड ट्रंप 8वें स्थान पर
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत लोगों का साथ मिला है. हालांकि, उनके विरोध में 50 फीसदी लोग रहे हैं.
वहीं सबसे कम लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला का नाम शामिल हैं, जिन्हें केवल 18 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है, जबकि 74% लोग उनसे असंतुष्ट हैं.
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने दिया इस्तीफा, विपक्ष ने खड़े किए कई सवाल; नए चेहरे की खोज
