Home Top News ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के युद्ध रुकवाने वाले बयान पर होगी बहस, कांग्रेस बोली- देर आए दुरुस्त आए

ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के युद्ध रुकवाने वाले बयान पर होगी बहस, कांग्रेस बोली- देर आए दुरुस्त आए

by Sachin Kumar
0 comment
Congress background Op Sindoor debate Trump 26 ceasefire claims

Parliament Monsoon Session 2025 : ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक संघर्ष अचानक समाप्त को लेकर विपक्ष लगातार मांग कर रहा है. इसी बीच ज्वलंत मुद्दों पर बहस करवाने के लिए विपक्ष को समय मिल गया है.

Parliament Monsoon Session 2025 : ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने वाले बयान पर संसद में बहस करवाने के लिए सत्तापक्ष मान गया है. इसी बीच कांग्रेस ने रविवार को इस बहस की पृष्ठभूमि को तैयार करने के लिए तमाम घटनाक्रम को जोड़ने पर जोर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को 26वीं बार दावा किया था कि उन्होंने भारत के साथ व्यापार बंद करवाने की धमकी देकर ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया था. वहीं, विपक्षी दलों ने कहा कि इस मुद्दे पर बहस करवाने में काफी समय लग गया, हालांकि देर आए, दुरुस्त आए. इसके अलावा लोकसभा में पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर कल बहस के लिए 16 घंटे का समय दिया गया है.

कठघरे में नहीं खड़े किए आतंकी

वहीं, राज्यसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. कांग्रेस लगातार ऑपरेशन सिंदूर के अचानक रोके जाने पर दो दिनों की चर्चा करने की मांग कर रही थी. लेकिन उस मांग को नजर अंदाज कर दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को किया गया था, लेकिन इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को अभी तक कटघरे में खड़ा नहीं किया है. उन्होंने आगे पूछा कि कथित तौर पर पुंछ (दिसंबर 2023) और गंगागीर व गुलमर्ग (अक्टूबर 2024) में हुए आतंकी हमलों में भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुरोध पर 24 अप्रैल को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई और उसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नहीं बल्कि रक्षा मंत्री राजनाथ ने की.

ट्रंप के 5 लड़ाकू विमान गिराने पर भी सवाल खड़ा हुआ

उन्होंने बताया कि 30 मई को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले दो दिनों में हुई सामरिक गलतियों के बारे में महत्वपूर्ण खुलासे किए, ये खुलासे सिंगापुर में किए गए. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख की दोपहर के भोजन पर मेजबानी की, इससे पहले कभी नहीं हुआ. बता दें कि अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने आतंकवाद-रोधी अभियानों में पाकिस्तान को एक अभूतपूर्व साझेदार बताया था. इसके अलावा शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्री ने उप-प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक में पाकिस्तान की सराहना की थी.

यह भी पढ़ें- हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत, कई घायल, इस अफवाह से मची अफरा-तफरी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?