Hariyali Teej Special Bhog : आज देशभर में हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर महिलाएं अलग-अलग तरह के भोग बनाती हैं.
Hariyali Teej Special Bhog : आज देशभर में हरियाली तीज की धूम दिखाई दे रही है. इस खास मौके पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं. वह हाथों पर मेहंदी लगवाती है, हरे रंग की चूड़ियां और कपड़ें पहनती हैं. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी पूजा की जाती है. इस खास मौके पर भगवान को भोग भी लगाया जाता है, जिसके लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के भोग बनाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन आपको भोग लगाने के लिए क्या खास बनाना चाहिए.
खीर

त्योहार कोई भी हो हर घर में खीर जरूर बनाई जाती है. आप भोग के लिए चावल की खीर बना सकते हैं. इस अलावा आप महादेव और माता पार्वती को सेवई का भोग भी लगा सकती हैं. मीठे के बिना तो कोई भी त्योहार पूरा नहीं होता है.
घेवर

सावन का महीना हो और घेवर का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है. हरियाली तीज के खास मौके पर आज घेवर बना सकती हैं. अगर आप इस दिन कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन है.
पुआ

बिहार और यूपी का सबसे फेमस मीठा जिसे पुआ भी कहते हैं. ये गुड़ और आटे से बनाए जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो सूजी और मैदे से भी इसे बना सकते हैं. इसे भी आप आज के दिन पर बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Simple Dabeli Recipe: क्या आपने कभी गुजरात की इस डिश का लिया है स्वाद? दुनियाभर के लोगों के बीच है फेमस
