Mirror Work Lehengas: इस वेडिंग सीज़न में मिरर वर्क लहंगे लड़कियों की पहली पसंद बन रहे हैं. ऐसे में आपके लिए मिरर वर्क लहंगों के सबसे बेहतरीन ऑप्शन्स लाए हैं, जो आपके स्टाइल को देंगे एक नया ट्विस्ट.
30 July, 2025
Mirror Work Lehengas: इंडियन फैशन में मिरर वर्क लहंगे हमेशा से क्लासिक और ग्लैमरस चॉइस रहे हैं. ये खूबसूरत कढ़ाई, रेशमी धागों और छोटे मिरर्स से बने होते हैं. ये ट्रेडिशनल लहंगे अब फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं. खासकर वेडिंग सीज़न में, जब हर लड़की अपने लिए बेस्ट लुक चाहती है, तो मिरर वर्क लहंगे ही काम आते हैं. मिरर वर्क की शुरुआत 17वीं शताब्दी में राजस्थान और गुजरात में हुई थी. हालांकि, अब ये पूरे देश में ट्रेंडिंग है. इस कढ़ाई में छोटे कांच के टुकड़ों को कपड़े पर सजाया जाता है. ये मिरर वर्क लहंगे हर फंक्शन में आपके लुक को सजाएंगे. तो आप भी इस वेडिंग सीज़न इन मिरर वर्क लहंगों के साथ अपने लुक में चार चांद लगाएं.

गोल्डन मिरर वर्क लहंगा
अगर आप चाहती हैं कि वेडिंग फंक्शन में आपको परफेक्ट रॉयल लुक मिले, तो गोल्डन मिरर वर्क वाला लहंगा एक बेहतरीन चॉइस है. स्टेटमेंट जूलरी और लाइट मेकअप आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.

पेस्टल मिरर वर्क लहंगा
अगर आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें क्लासिक और सॉफ्ट लुक पसंद है, तो पेस्टल शेड्स में मिरर वर्क वाले लहंगे आपके लिए परफेक्ट हैं. इस तरह के लहंगे के साथ आपको क्यूट और एलीगेंट लुक मिल सकता है.

ब्लैक मिरर वर्क लहंगा
ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. मिरर वर्क के साथ इस रंग का लहंगा आपके वेडिंग लुक को और भी खास बना सकता है. खास बात ये है कि ब्लैक कलर हर स्किन टोन पर बहुत अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ेंः सब कुछ एक जैसा नहीं होता! जानिए चिकनकारी और लखनवी के बीच का बारीक लेकिन जरूरी फर्क

रेड मिरर वर्क लहंगा
लाल रंग शादियों के सीजन में खूब डिमांड में रहता है. दुल्हन से लेकर उसकी सहेलियों के लिए भी ये रंग हमेशा से एक क्लासिक चॉइस रहा है. मिरर वर्क और ब्राइट रेड टोन वाले ये खूबसूरत लहंगे हर फंक्शन के लिए हिट हैं.

पिंक लहंगा
अगर आप अपने लिए कुछ स्पेशल आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो फिर शिमरी पिंक मिरर वर्क लहंगा भी पहन सकती हैं. ये आपको फ्रेश और ग्लैमरस लुक देगा. इस तरह का लहंगा पहनकर फंक्शन में बस आपके बारे में ही बात होगी.

व्हाइट मिरर वर्क लहंगा
ब्लैक की तरह व्हाइट कलर भी एवरग्रीन रंग है. व्हाइट कलर और मिरर वर्क का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. आप इस तरह का लहंगा अपने घर की शादी में पहन सकती हैं. इससे आपको क्लासी और टाइमलेस लुक मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः अब मुश्किल नहीं गर्मियों में फैशनेबल और कूल दिखना, ये 5 ट्रेंडी शॉर्ट कुर्ती आपको देंगी स्टाइलिश लुक
