Home Lifestyle सब कुछ एक जैसा नहीं होता! जानिए चिकनकारी और लखनवी के बीच का बारीक लेकिन जरूरी फर्क

सब कुछ एक जैसा नहीं होता! जानिए चिकनकारी और लखनवी के बीच का बारीक लेकिन जरूरी फर्क

by Preeti Pal
0 comment
सब कुछ एक जैसा नहीं होता! जानिए चिकनकारी और लखनवी के बीच का बारीक लेकिन जरूरी फर्क

Chikankari And Lucknowi Difference: क्या आप जानते हैं चिकनकारी और लखनवी में क्या फर्क है? अगर नहीं, तो आप भी जान लें दोनों के बीच का मामूली लेकिन जरूर अंतर.

28 July, 2025

Chikankari And Lucknowi Difference: लखनऊ की गलियों से निकली नज़ाकत और नफासत की मिसाल है ‘चिकनकारी’ सूट और साड़ियां. हालांकि, ज्यादातर फैशन लवर्स अभी भी इसी भ्रम में हैं कि चिकनकारी और लखनवी एक ही चीज़ हैं. दरअसल, चिकनकारी एक हैंडीक्राफ्ट है जिसमें सूती या लाइट कलर के फैब्रिक पर सफेद धागों से बारीक कढ़ाई की जाती है. इसकी खूबसूरती इसकी सॉफ्ट और महीन बुनावट में है. ‘फंदा’, ‘मुरी’, ‘बखिया’ जैसे नामों वाली कढ़ाई की हर शैली अपने आप में चिकनकारी की एक कला है, जो हाथों से की जाती है. बात करें इतिहास की तो चिकनकारी की जड़ें मुग़लकाल से जुड़ी हुई मानी जाती हैं. कहा जाता है कि बेगम नूरजहां ने इस कला को शाही दरबार में पहचान दिलाई थी. इसके बाद ये आर्ट लखनऊ की शान बन गई.

यह भी पढ़ेंः यहां देखें शादी के फंक्शन्स के लिए 6 शानदार नेल आर्ट डिज़ाइन, आपके वेडिंग लुक को बना देंगे परफेक्ट

तो फिर लखनवी क्या है?

लखनवी वर्ड ‘लखनऊ से जुड़ी चीज़ों’ के लिए इस्तेमाल होता है. फिर चाहे वो कपड़े हों, अंदाज़ हो या आर्ट. फैशन की दुनिया में ‘लखनवी कुर्ते’ का मतलब अक्स चिकनकारी कढ़ाई वाले कुर्ते से होता है. हालांकि, ये जरूरी नहीं कि हर लखनवी कपड़े में हाथ की कढ़ाई हो. कह सकते हैं कि लखनवी एक स्टाइल है और चिकनकारी एक आर्ट फॉर्म. लखनवी आउटफिट्स में आमतौर पर लाइट कलर्स, कंफर्टेबल फिटिंग और नवाबी शान झलकती है. मगर ये जरूरी नहीं कि हर लखनवी ड्रेस में ट्रेडिशनल चिकनकारी का काम हो. हां, मगर चिकनकारी का हर टुकड़ा लखनऊ से हो सकता है, क्योंकि इसका जन्म लखनऊ की धरती पर ही हुआ है. फैशन लवर्स के लिए ये अंतर जानना जरूरी है, ताकि जब भी वो लखनऊ का चिकनकारी कुर्ता या साड़ी खरीदें, तो उन्हें पता हो कि ये सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि सदियों पुरानी आर्ट है, जिसे वो पहनने जा रहे हैं. अगली बार जब आप चिकनकारी या लखनवी कुर्ता देखें, तो समझदारी से चुनाव करें.

चिकनकारी का जलवा

वैसे लखनवी चिकनकारी कुर्ते हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. लाइटवेट फैब्रिक पर खूबसूरत चिकनकारी कढ़ाई का काम बहुत ही शानदार लगता है. यही वजह है कि तारा सुतारिया, श्वेता तिवारी, अनन्या पांडे, करिश्मा कपूर और सारा अली खान जैसी बॉलीवुड हसीनाएं भी चिकनकारी कुर्तियों के लिए अपना प्यार कई बार जाहिर कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः अपने ब्राइडल लुक को दे स्टाइलिश टच, दुल्हन बनने वाली हैं तो चुनें ये ट्रेंडी चूड़ा डिज़ाइन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?