Home Top News एक लहर और फिर मातम ही मातम…सुनामी के समय ऐसा होता है मंजर कि कांप जाएगी रूह

एक लहर और फिर मातम ही मातम…सुनामी के समय ऐसा होता है मंजर कि कांप जाएगी रूह

by Vikas Kumar
0 comment
Tsunami

सुनामी आने पर तटीय इलाकों में भयानक और विनाशकारी मंजर देखने को मिलता है. जब सुनामी की विशाल लहरें तट की ओर बढ़ती हैं, तो समुद्र का पानी अचानक पीछे हटने लगता है, जैसे समुद्र सूख रहा हो. इसके बाद, कुछ ही मिनटों में ऊंची-ऊंची लहरें, जो कई मीटर तक हो सकती हैं, तेजी से तट की ओर दौड़ती हैं.

Tsunami: रूस के कामचटका में आए भीषण भूकंप के बाद करीब आधी दुनिया पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. जापान से लेकर अमेरिका तक में सुनामी की वॉर्निंग जारी कर दी गई है. लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है. तटीय इलाकों पर रहने वाले मछुआरों और अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है. सुनामी, तबाही का दूसरा नाम है और ये चारों तरफ तबाही के निशान छोड़ जाती है.

देखने को मिलता है विनाशकारी मंजर

सुनामी आने पर तटीय इलाकों में भयानक और विनाशकारी मंजर देखने को मिलता है. जब सुनामी की विशाल लहरें तट की ओर बढ़ती हैं, तो समुद्र का पानी अचानक पीछे हटने लगता है, जैसे समुद्र सूख रहा हो. इसके बाद, कुछ ही मिनटों में ऊंची-ऊंची लहरें, जो कई मीटर तक हो सकती हैं, तेजी से तट की ओर दौड़ती हैं. ये लहरें इतनी ताकतवर होती हैं कि पेड़, मकान, गाड़ियां और पुल तक बहा ले जाती हैं. सुनामी का पानी तट पर पहुंचकर किलोमीटरों तक अंदरूनी इलाकों में घुस जाता है. गलियां, घर और बाजार पानी से भर जाते हैं. लोग डर के मारे चीखते-चिल्लाते भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन तेज बहाव में बच पाना मुश्किल होता है. मकान ढह जाते हैं, बिजली के खंभे गिर जाते हैं, और सड़कें टूटकर कीचड़ में बदल जाती हैं. मछली पकड़ने वाली नावें और जहाज तट पर आकर टकराते हैं या टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल होता है. लोग अपने परिवार और सामान को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन पानी की ताकत के आगे बेबस हो जाते हैं. जानवर भी इधर-उधर भागते दिखते हैं. सुनामी के बाद इलाका मलबे और गंदगी से भर जाता है, और कई बार बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. बिजली, पानी और संचार सेवाएं ठप हो जाती हैं, जिससे राहत कार्यों में भी देरी होती है. हालांकि, सुनामी चेतावनी प्रणालियों और जागरूकता से लोग पहले से सुरक्षित स्थानों पर जा सकते हैं. ऊंचे स्थानों पर भागना या मजबूत इमारतों में शरण लेना जीवन बचा सकता है. फिर भी, सुनामी का मंजर डरावना और दिल दहलाने वाला होता है.

कब टलेगा खतरा?

हवाई और जापान के कुछ हिस्सों में एडवाइजरी जारी की गई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों को कोस्टलाइन्स से दूर रहने की चेतावनी दी है और कहा है कि यह खतरा एक दिन से ज्यादा समय तक रह सकता है. हवाई के रक्षा विभाग के एडजुटेंट जनरल मेजर जनरल स्टीफन लोगन ने कहा कि एडवाइजरी का मतलब है कि तेज धाराएं और खतरनाक लहरें आने की संभावना है, साथ ही समुद्र तटों या बंदरगाहों पर बाढ़ भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- किन वजहों से आती है सुनामी? लहरों की हाइट और स्पीड जानकर लग जाएगा तबाही का अंदाजा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?