Impact Of Trump Tariff On Share Market : भारत के ऊपर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है जिसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इस फैसले के बाद से बाजार में गिरावट दर्ज की गई है.
Impact Of Trump Tariff On Share Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ का असर अब दिखने लगा है. टैरिफ के एलान के बाद से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसे 1 अगस्त से लागू किया जाएगा. वहीं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक गिरकर 80,695.50 के स्तर पर आ गया है तो वहीं, निफ्टी 212.8 अंक गिरकर 24,642.25 अंक पर पहुंच गया है. ट्रंप की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है.
गिरावट के साथ खुला मार्केट
टैरिफ के एलान के बाद से शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल दिखा. सेंसेक्स 786.36 अंक गिरकर 80,695.50 अंक पर ट्रेड कर रहे हैं. 50 शेयरों वाली निफ्टी 212.8 अंक गिरकर 24,642.25 अंक पर आ गया है. इस फैसले को नई दिल्ली पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Share Market Latest News : फिर लाल हुआ शेयर मार्केट, निवेशक हुए निराश; लगातार बिगड़ती जा रही है बाजार की…
भारत कर रहा है खरीदी
आपको बता दें कि भारत पर यह जुर्माना ऐसे समय पर लगाया गया है जब भारत ने रूस से तेल और सैन्य उपकरणों की बड़ी खरीदारी की है. भारत रूसी आयात के लिए जुर्माना झेलने वाला पहला देश है. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के साथ ही रूस से ऊर्जा और रक्षा संबंधी खरीद पर अनिर्दिष्ट जुर्माना, भारतीय निर्यात के लिए बहुत बुरी खबर है और इससे अल्पावधि में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास संभावनाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा.
एशियाई बाजारों में भी आई गिरावट
वहीं, इसके साथ ही एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि जापान का निक्केई 225 हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा था.
15 मिनट में इतने पैसे स्वाहा
टैरिफ की वजह से सुबह घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही हड़कंप मच गया. बाजार ओपन होने के 15 मिनट के भीतर ही निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
यह भी पढ़ें: Share Market : ट्रंप की धमकी का शेयर बाजार पर नहीं हुआ असर, दोनों इंडेक्स ने लगाई छलांग
