IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से शुरू होने वाला है. इस मुकाबले में इंडियन टीम अंग्रेज टीम के साथ बराबरी करने की कोशिश कर सकती है.
IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों वाली टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी गुरुवाक से शुरू होने वाला है. इस मैच में जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम एड़ी-चोटी का जोर लगाना वाली है, ताकि वो इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकें. ऐसे में भारत के लिए एक गुड न्यूज भी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाहर रहने वाले हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है.
स्टोक्स हुए चोटिल
बता दें कि पिछले दो टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स चोटिल हो गए थे. उनके दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वह बाहर हो गए हैं. हालांकि, 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर को लगातार दो मैचों में खेलने के बाद आराम दे दिया गया है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्सऔर बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को भी आराम दिया गया है.
दोनों टीम के लिए मुकाबला टफ
गौरतलब है कि दोनों टीमों के लिए सीरीज का आखिरीमुकबला बेहद टफ और दिलचस्प होने वाला है. ओली पोप इस समय अंग्रेजी टीम के लिए कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में हैं और यह मुकाबला उनके लिए चुनौती भरा होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत लगाने वाली है. भारत ने चौथे मुकाबले में भी मैच को ड्रा करवा दिया था और खेल को बराबरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी.इसके साथ ही वह 5वें मैच में भी सीरीज को बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. हालांकि,अभी इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें: बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी, लंदन के ग्राउंड पर दिखाएंगे अपना दम
भारतीय टीम के कप्तान का कमाल
वहीं, दूसरी ओर भारत के नए कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है. आखिरी के इस मुकाबले में उनसे उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है. गिल ने सीरीज में अब तक कुल 722 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड से केवल 52 रन पीछे हैं.
आखिरी मुकाबले के लिए प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर,शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर).
इंग्लैंड
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथे, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गुस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग.
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी से चौथा मुकाबला किया ड्रा, कप्तान गिल ये रिकॉर्ड बनाने से 11 रन दूर
