Monsoon Latest Update : देश के कई राज्यों में मॉनसून का असर चरम पर है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इसका असर देखा जा रहा है.
Monsoon Latest Update : मॉनसून की वजह से कई राज्यों की हालत खराब हो गई है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक इसका असर देखा जा रहा है. भारी बारिश की वजह से जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को भी 3 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा में भारी बारिश की वजह से हो रहे भूस्खलन के चलते स्थगित रही. वहीं, मैदानी इलाकों में भी जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हिमाचल में सबसे ज्यादा तबाही
अब तक मॉनसून में सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल प्रदेश में मची है. सुबह के समय तिंदी के पास पूहरे नाले में बाढ़ आने से एक वाहन मलबे में फंस गया. बाढ़ आने से उदयपुर-किलाड़ सड़क भी बाधित हो गई जिसकी वजह से शाम को सीमा सड़क संगठन (BRO) ने बहाल कर दिया. वहीं, कांगड़ा जिले में जोरदार बारिश की वजह से 7 पशुशालाएं और दो मकान गिर गए. वहां पर लगातार लैंडस्टाइल और नदियां में उफानों की घटना सामने आ रही है.
उत्तराखंड के जिलों में येलो अलर्ट
भारी बारिश के दौर के चलते मौसम विभाग ने आज के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, काशी में गंगा ने चेतावनी बिंदु को पार कर लिया है और विश्वनाथ धाम पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़े: Monsoon Update: थम नहीं रहा है बारिश का कहर, कहीं बाढ़ तो कहीं लैंडस्लाइ़़ड बन रहा मुसीबत
राजस्थान में आफत बनी बारिश
वहीं, राजस्थान में शुक्रवार को श्रीगंगानगर से छत्तरगढ़ जाने वाली सड़क तेज बहाव में बह गई. धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिले में सेना की कुछ टीमें हालात पर काबू करने में जुटी रही. पार्वती नदी में एक मिनी ट्रक चालक और उसका साथी बह गए, जिनकी तलाश जारी है.
दिल्ली में ऐसा रहा मौसम
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बादल बीच-बीच में लुकाछिपी खेल रहे थे. इस दौरान हल्की से भी कम बारिश हुई. हालांकि, आज यानी शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ें: महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश की मार, मौसम विभाग ने दिया आदेश; केदारनाथ यात्रा पर भी असर
