Home Top News रूस से तेल खरीद पर भारत से नाराज ट्रंप ने दे दिया ये बयान! क्या टूट जाएगी भारत-US की दोस्ती?

रूस से तेल खरीद पर भारत से नाराज ट्रंप ने दे दिया ये बयान! क्या टूट जाएगी भारत-US की दोस्ती?

by Jiya Kaushik
0 comment

India-US Tariff relation: अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से रिश्तों पर जताई नाराजगी. जानें भारत पर क्या कहे गए ट्रंप.

India-US Tariff relation: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर रूकने का नाम नहीं ले रही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा है कि उन्हें ‘सूत्रों से पता चला’ है कि भारत अब रूस से तेल खरीदना बंद कर रहा है. उन्होंने इसे एक ‘अच्छा कदम’ बताया, लेकिन यह भी जोड़ा कि उन्हें इसकी पुष्टि नहीं है. ये टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब अमेरिका ने भारत सहित लगभग 70 देशों पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है. भारत पर 1 अगस्त से 25% का आयात शुल्क लागू किया जाएगा, साथ ही रूस से सैन्य और ऊर्जा खरीद पर ‘अतिरिक्त दंड’ की भी चेतावनी दी गई है.

ट्रंप ने भारत को लेकर की टिप्पणी

राष्ट्रपति ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे सुनने में आया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीद रहा है. अगर ऐसा है तो यह एक अच्छा कदम है. हालांकि मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, देखते हैं आगे क्या होता है.’ हालांकि इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से इस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा,’भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत और वैश्विक हालात को देखकर तय करता है. खास सवाल पर मेरे पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.’

भारत पर टैरिफ और रूस से रिश्तों पर निशाना

ट्रंप के बयान से एक दिन पहले अमेरिका ने भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर ‘बेहद कठिन और अपमानजनक व्यापार बाधाओं’ का आरोप लगाया और कहा कि भारत वर्षों से अमेरिका के साथ “बहुत कम व्यापार” कर रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, “भारत ने हमेशा अपना अधिकांश सैन्य सामान रूस से खरीदा है और वह ऊर्जा के मामले में रूस का सबसे बड़ा खरीदार रहा है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे, यह सब ठीक नहीं है.” उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ रूस से तेल और हथियार खरीद पर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

भारत-रूस संबंधों पर तीखी टिप्पणी

ट्रंप ने भारत और रूस के संबंधों को लेकर तल्ख़ लहज़ा अपनाया और कहा, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. ये दोनों अपने मरे हुए अर्थतंत्र को साथ लेकर डूब सकते हैं. भारत की टैरिफ दरें दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है.’ उनकी इस टिप्पणी से यह साफ है कि अमेरिका भारत और रूस के बीच बढ़ते रक्षा और ऊर्जा संबंधों को लेकर असहज है और अब सीधे तौर पर दबाव की रणनीति अपना रहा है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत की रूस से तेल खरीद पर जताई गई प्रतिक्रिया और साथ में लगाए गए टैरिफ से दोनों देशों के रिश्तों में नया तनाव पैदा हो गया है. भारत की तरफ से अब तक इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट रुख नहीं आया है, लेकिन अमेरिका की सख्त टिप्पणियों से यह साफ है कि आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार और कूटनीति को लेकर खिंचाव और बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: US-Russia : रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव पर तंज; भारत के टैरिफ पर सवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?