तीनों आरोपी अपने-अपने ठिकानों पर मौजूद थे और ब्रांडेड उत्पादों के वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि बरामद सामान नकली था.
Counterfeit branded jeans in Delhi: आउटर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नकली ब्रांडेड जीन्स बनाने और बेचने के आरोप में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है, एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान शरीफ (29), जावेद (35) और सलमान (29) के रूप में हुई है. बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सचिन शर्मा ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “Levi Strauss & Co., DKH Retail Ltd. (Superdry), Calvin Klein, Hugo Boss, और Zara द्वारा अधिकृत मेसर्स नेत्रिका कंसल्टिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधि द्वारा 30 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई.” उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इन ब्रांडों के लोगो और ट्रेडमार्क वाली नकली जीन्स किराड़ी सुलेमान नगर और आसपास के इलाकों में बनाई और बेची जा रही थीं.
पुलिस ने तीन ठिकानों पर मारे छापे
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने तीन ठिकानों – ए-135 हरि एन्क्लेव, किराड़ी सुलेमान नगर स्थित मुन्नी वाली गली और किराड़ी सुलेमान नगर स्थित बी-ब्लॉक स्थित एक संपत्ति की पहली मंजिल पर लगातार छापे मारे. उन्होंने आगे कहा, “बाहरी जिले की जिला जांच इकाई (डीआईयू) द्वारा की गई समन्वित छापेमारी के दौरान तीन अलग-अलग जगहों से कुल 684 नकली जीन्स, 350 खुले लेवी के लेबल और अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जाने वाली तीन सिलाई मशीनें जब्त की गईं.” पुलिस ने एक बयान में कहा कि तलाशी के दौरान नकली Levi की ब्रांडिंग वाली जींस का एक बड़ा स्टॉक, खुले लेबल और कपड़ों पर टैगिंग और ब्रांडिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सिलाई उपकरण बरामद किए गए.
‘वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे’
तीनों आरोपी अपने-अपने ठिकानों पर मौजूद थे और ब्रांडेड उत्पादों के वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे. कंपनी के एक प्रतिनिधि ने पुष्टि की कि बरामद सामान नकली था. सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103 और 104 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ज़ब्त सामग्री को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नकली सामान के स्रोत और संभावित वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली में नकली जींस और ब्रांड बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस समय-समय पर इनपुट मिलने के बाद अभियान चलाती है और आरोपियों को धर दबोचती है.
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी अधिकारी को नहीं मिली राहत, दोस्त की बेटी के साथ रेप का आरोप, दिल्ली HC ने कही ये बात
