IND vs ENG 5th Test Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन का मुकाबला खत्म हो गया है. इस दौरान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया है.
IND vs ENG 5th Test Highlight : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की सीरीज में अब तक भारतीय बल्लेबाजों ने 19 शतक जड़ दिए हैं. टीम इंडिया की पारियों में 12 शतक आए हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले के दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का 19वां शतक लगाया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार टेस्ट की कमान संभाले हुए कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज में सबसे अधिक 4 शतक जड़े हैं.
यशस्वी जायसवाल का शतक
गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में शतक जड़ा था और उन्होंने 101 रन बनाए थे. वहीं, अब एक बार फिर से सीरीज के आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक मारा है. उन्होंने 164 गेंदों में 2 छक्के और 14 चौकों के साथ 118 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए 12 शतक
आपको बता दें कि एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक के मामले में यह सीरीज तीसरे नंबर पर है. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मिलकर इस सीरीज में कुल 19 शतक लगाए हैं. वहीं, आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सीरीज का अपना दूसरा शतक जड़ दिया.
यह भी पढ़ें: बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की टीम में हो सकती है वापसी, लंदन के ग्राउंड पर दिखाएंगे अपना दम
शुभमन गिल की कप्तानी में इंडिया का रिकॉर्ड
ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम की ओर एक टेस्ट सीरीज में 12 शतक आए हैं, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ है. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम के मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है.
इंग्लैंड दूसरी पारी में कर सकती है कमाल
वहीं, अगर इंग्लैंड की दूसरी पारी में अगर 2 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो जाएगी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 50 रन बना लिए हैं, जैक क्रॉली (4) के रूप में एक विकेट का नुकसान हो चुका है. इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और चाहिए और भारत को 9 विकेट. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : ओवल टेस्ट के दौरान मैदान पर ड्रामा, अंग्रेज कप्तान को लगा डर; ऐसा रहा दूसरे दिन…
