5 Famous Bird Sanctuaries: अगर आप भी एक सुकूनभरी और फोटोजेनिक जगह की तलाश में हैं, तो इनमें से कोई एक जरूर एक्सप्लोर करें.
5 Famous Bird Sanctuaries: अगर आपको प्रकृति के बीच शांति के कुछ पल बिताने हैं या फिर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक है, तो भारत की बर्ड सेंचुरीज़ आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकती हैं. इन पक्षी विहारों में आप रंग-बिरंगे पक्षियों की दर्जनों प्रजातियां एक ही जगह देख सकते हैं. बच्चों और परिवार के साथ आउटिंग के लिए भी ये जगहें परफेक्ट हैं. भारत की ये प्रमुख बर्ड सेंचुरी न सिर्फ पक्षियों के प्रति आपकी समझ बढ़ाएंगी, बल्कि आपको प्राकृतिक सुंदरता का गहरा अनुभव भी देंगी.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर (राजस्थान)

राजस्थान के भरतपुर में स्थित यह पक्षी अभयारण्य भारत की सबसे प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी में से एक है. इसे केवलादेव नेशनल पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां पेलिकन, फ्लेमिंगो, सारस और साइबेरियन क्रेन जैसे कई प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. खासकर अक्टूबर से फरवरी तक का समय बर्ड फोटोग्राफी के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.
सूर सरोवर पक्षी अभयारण्य, आगरा (उत्तर प्रदेश)

आगरा के पास स्थित सूर सरोवर को कीठम झील के नाम से भी जाना जाता है. यहां 160 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं, जिनमें कई प्रवासी और स्थानीय पक्षी शामिल हैं. झील के किनारे घूमना और पक्षियों को देखना एक शांत अनुभव देता है. यहां घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी तक होता है.
चिल्का झील पक्षी विहार, ओडिशा

ओडिशा की चिल्का झील एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झीलों में से एक है और सर्दियों में यह प्रवासी पक्षियों का स्वर्ग बन जाती है. यहां फ्लेमिंगो, स्पूनबिल, ब्राह्मणी डक, पेलिकन और व्हाइट-बेलीड सी ईगल जैसे पक्षी देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही डॉल्फिन और कई मछलियों की प्रजातियां भी यहां देखने को मिलती हैं, जो इसे और खास बनाती हैं.
वेदांतंगल पक्षी अभयारण्य, तमिलनाडु

चेन्नई से करीब 75 किलोमीटर दूर चेंगलपट्टू जिले में स्थित यह भारत का सबसे पुराना बर्ड सेंचुरी है. यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी हर साल सर्दियों में आते हैं. नवंबर से फरवरी तक यहां का मौसम और पक्षियों की गतिविधियां इसे घूमने के लिए बेहतरीन बनाती हैं.
सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी, गुरुग्राम (हरियाणा)

दिल्ली के पास गुरुग्राम में स्थित सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी खासकर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए एक आदर्श वीकेंड डेस्टिनेशन है. सर्दियों में यहां प्रवासी पक्षियों की भरमार होती है. झील, दलदली इलाका और आसपास के खुले मैदान इसे पक्षियों के लिए आदर्श बनाते हैं. यहां नीलगाय और काले हिरण जैसे अन्य वन्य जीव भी देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर छाया Son of Sardaar 2 का जलवा, तीसरे दिन की कमाई ने छुड़ाए Dhadak 2 के पसीने
