Son of Sardaar 2 Box Office: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. जानें अब तक फिल्म ने कितनी कमाई की.
4 August, 2025
Son of Sardaar 2 Box Office: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) को फैन्स पसंद कर रहे हैं. 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हुई इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. फैन्स और क्रिटिक्स से भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ को मिस्ड रिएक्शन मिले. हालांकि, वीकेंड पर फिल्म को लेकर ऑडियन्स का रिस्पॉन्स देखकर ये क्लियर हो गया है कि लोग ‘सन ऑफ सरदार 2’ को धीरे धीरे ही सही, लेकिन पसंद कर रहे हैं.
तीसरे दिन बढ़ी कमाई
रविवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में ज़बरदस्त उछाल देखा गया. जहां सुबह 11.47% ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म की धीमी शुरुआत हुई, तो वहीं शाम होते होते 51.58% तक ऑडियन्स का फुटफॉल बढ़ा. यही वजह है कि संडे को ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ की कमाई की. इसके बाद फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 24.75 करोड़ रुपये हो चुका है. पहले दिन अजय देवगन की इस फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शनिवार को ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 8.25 करोड़ और रविवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

यह भी पढ़ेंः Friendship Day Special: अपने बेस्ट फ्रेंड को डेडिकेट करें ये 6 दिल छूने वाले गाने, और मज़बूत हो जाएगी दोस्ती
पीछे रह गई धड़क 2
जहां एक ओर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फैन्स का दिल जीत रही है, तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क2’ इस रेस में पिछड़ गई है. ‘धड़क 2’ ने रविवार को सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. तीन दिन में इस रोमांटिक फिल्म ने सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है, ये आंकड़ा ‘सन ऑफ सरदार 2’ के कलेक्शन का आधा भी नहीं है.

सैयारा का जलवा बरकरार
आहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. बीते रविवार को भी इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ 299.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. खैर बात करें विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘सन ऑफ सरदार 2’ की, तो ये फिल्म साल 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है. मृणाल और अजय के अलावा इसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, मुकुल देव और नीरू बाजवा भी अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः 6 बॉलीवुड हॉरर फिल्में जो उड़ा देंगी आपकी रातों की नींद, ले जाएंगी आपको खौफ की अपनी अलग दुनिया में
