PM Modi China Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन कर यात्रा करने वाले हैं. वह साल 2019 के बाद पहली बार चीन का दौरा करने वाले हैं.
PM Modi China Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने चीन का दौरा करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन की यात्रा करेंगे. गलवान में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था लेकिन अब हालात धीरे-धीरे सुधरते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा बहुत महत्वपूण माना जा रहा है. दोनों देशों के रिश्ते सुधारने के लिए भी ये दौरा एक बड़ा कदम हो सकता है.
कब करेंगे दौरा?
बता दें कि पीएम मोदी 28 अगस्त को जापान के लिए रवाना होंगे, जहां वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ मुलाकात करेंगे और भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक, आर्थिक और तकनीकी को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच चीन के तियानजिन में आयोजित होने वाली SCO समिट में भाग लेंगे. इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार सहयोग और बहुपक्षीय सहयोग समते कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya Attacked : स्वामी प्रसाद मौर्या पर युवक ने किया हमला, माला पहनाने के बाद जड़ा थप्पड़
SCO संगठन क्या है?
गौरतलब है कि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की स्थापना साल 2001 में चीन के शंघाई में की गई थी. ये विश्व का एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा ग्रुप है. इस ग्रुप में भारत, रूस,चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान,ईरान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं. यहां पर आपको बता दें कि SCO के सदस्य देशों में दुनिया की करीब 40 फीसदी आबादी रहती है और पूरी दुनिया की 20 फीसदी GDP की हिस्सेदारी रखते हैं.
क्या है इसका उद्देश्य?
SCO की स्थापना का उद्देश्य आर्थिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इसके अलावा ये संगठन आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ने पर जोर देता है. व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए SCO काम करता है.
यह भी पढ़ें: बेबाक भाषण और कूटनीतिक सूझबूझ जिसकी बनी पहचान, विदेश मंत्रालय की बदल डाली सूरत
