Home मनोरंजन रिलीज हुआ रजनीकांत की Coolie का धमाकेदार ट्रेलर, 14 अगस्त को War 2 को देगी टक्कर; तय है इसका हिट होना!

रिलीज हुआ रजनीकांत की Coolie का धमाकेदार ट्रेलर, 14 अगस्त को War 2 को देगी टक्कर; तय है इसका हिट होना!

by Preeti Pal
0 comment
रिलीज हुआ रजनीकांत की Coolie का धमाकेदार ट्रेलर, 14 अगस्त को War 2 को देगी टक्कर, तय है इसका हिट होना!

Coolie Movie 2025: रजनीकांत की धमाकेदार फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से पहले यहां पढ़ें इसकी पूरी डिटेल.

6 August, 2025

Coolie Movie 2025: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म के साथ एक बार फिर थलाइवा बॉक्स ऑफिस पर अपनी दमदार वापसी की तैयारी में हैं. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को सन पिक्चर्स ने प्रोडयूस किया है. ‘कुली’ के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. ऐसे में इस फिल्म की रिलीज को लेकर पब्लिक की एक्साइटमेंट और बढ़ चुकी है.

‘कूली’ की रिलीज डेट

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात ये है कि ‘कुली’ के साथ अमिर खान साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर ये बिग बजट मूवी ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ टकराएगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस फिल्म को ऑडियन्स ज्यादा पसंद करती है. आपको बता दें कि ‘कुली’ के प्रीमियर शो नॉर्थ अमेरिका में पहले ही शुरू हो चुके हैं. इसे लेकर फिल्म ने टिकट बुकिंग में जबरदस्त सक्सेस हासिल की है. अब तक ‘कुली’ के 37,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः The Walking Dead की एक्ट्रेस केली मैक का निधन, सिर्फ 33 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया; जानें क्या थी वजह

कूली का म्यूज़िक

‘कुली’ के म्यूज़िक डायरेक्टर हैं अनिरुद्ध रविचंदर, जिन्होंने राजिनीकांत के साथ पहले भी फिल्म ‘जेलर’ में काम किया है. वहीं, ‘कुली’ का म्यूज़िक काफी हिट हो रहा है. फिल्म में 8 ट्रैक हैं. बात करें इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में, तो राजनीकांत के अलावा ‘कुली’ में पूजा हेगड़े, नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर और साथीराज जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इसके अलावा अमिर खान का कैमियो रोल भी है, जो इस फिल्म को और भी खास बना रहा है. रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का बजट करीब 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल आंकड़े शेयर नहीं किए गए हैं. हां, मगर इतना तय है कि बड़े स्टार्स और बजट वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.

वॉर 2 से टक्कर

अगस्त में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच एक बड़ी टक्कर होने वाली है. जहां एक तरफ रजनीकांत की ‘कुली’ होगी, तो वहीं ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है, क्योंकि दोनों ही 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. दोनों ही बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म ज्यादा ऑडियन्स को अट्रेक्ट कर पाएगी.

यह भी पढ़ेंः थिएटर्स के बाद अब OTT पर आ रही है Dhadak 2, जानें कहां स्ट्रीम होगी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?