Rahul Gandhi Press Conference : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी BJP पर बड़ा हमला बोला है.
Rahul Gandhi Press Conference : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान उन्होंने BJP पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन BJP ऐसी पार्टी है, जिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. राहुल गांधी का ये बयान बिहार चुनाव से ठीक पहले आया है. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं. पहले तो उन्होंने BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया उसके बाद से उन्होंने कहा कि पहले इलेक्ट्रोनिक मशीनें नहीं थीं, फिर भी एक दिन में पूरे देश में चुनाव हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है.
इलेक्शन कमीशन पर उठे सवाल
राहुल गांधी ने न केवल सत्ताधारी पर बल्कि इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल खड़े किए हैं. इस कड़ी में राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल कुछ और दिखाते हैं, जैसा कि हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में देखा गया और फिर अचानक रिजल्ट कुछ और ही आ जाता है. इसमें बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है. हमारा सर्वे भी काफी मजबूत रहता है, लेकिन उसका नतीजा भी अलग ही दिखते हैं. सर्वे में जो दिखता है, रिजल्ट उसके विपरीत आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi करने वाले हैं चीन की यात्रा, SCO समिट में लेंगे हिस्सा; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
महाराष्ट्र चुनाव पर भी उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने महाराष्ट्र में भी हुए चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 5 महीनों में बहुत ज्यादा नए वोटर जुड़ गए, ये 5 सालों की तुलना में बहुत ज्यादा है. इसी वजह से हमें शक हुआ. विधानसभा चुनाव में हमारा गठबंधन हार गया, लेकिन लोकसभा में हम जीत गए. हमें शक है कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई है. 1 करोड़ नए वोटर अचानक कहां से आ गए. हमने चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी थी, लेकिन उन्होंने वोटर लिस्ट नहीं दी.
देश में हो रही है फर्जी वोटिंग
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि देश में फर्जी वोटिंग हो रही है. इसको पकड़ने में हमें 6 महीने का समय लग गया. हमने अपने लेवल पर जांच की हैं जिसमें हमे लंबा समय लग गया. उन्होंने आगे कहा कि हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर वोटर्स लिस्ट की जांच की. इस जांच में पाया कि महादेवपुरा सीट पर हम 32707 वोटों से हार गए थे. अकेली इसी सीट पर BJP एक लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीती थी. इसे लेकर हमें शक हुआ. वहीं, बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा की महादेवपुरा विधानसभा सीट में 6.5 लाख वोटों में से एक लाख से अधिक वोटों की चोरी की गई. हमारी पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि इसमें 1 लाख से ज्यादा वोटर्स डुप्लीकेट हैं या जिनके एड्रेस गलत हैं.
यह भी पढ़ें: Vice President : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी; नामांकन प्रक्रिया शुरू
