Trump Tariff : अभिषेक बनर्जी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में उलझने के बजाय केंद्र को बताना चाहिए कि इतना भारी टैरिफ क्यों लगाया गया.
Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है और उन्होंने इस प्रस्ताव पर सिग्नेचर करते हुए कहा कि रूस से तेल लगातार खरीदने की वजह से 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप के बयान और टैरिफ नीति से देश की राजनीति में भी गरमा गया है और TMC के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्रंप के टैरिफ को भारत की कूटनीतिक विफलता बताया है. इसके अलावा उन्होंने BJP पर अर्थव्यवस्था को खतरे में डालने का भी आरोप लगाया.
56 इंच वालों को लाल आंखें दिखाई जा रही
अभिषेक बनर्जी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में उलझने के बजाय केंद्र को बताना चाहिए कि इतना भारी टैरिफ क्यों लगाया गया. ये सवाल भी प्रधानमंत्री से पूछे जाने चाहिए कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाते है, ट्रंप का टैरिफ भारतीय अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित करेगा. यह एक कूटनीतिक विफलता है. मीडिया से बात करते हुए टीएससी सांसद ने कहा कि BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कभी अपने 56 इंच के सीने का बखान करती थी और अब दूसरे देशों द्वारा लाल आंखें दिखाई जा रही हैं. बनर्जी ने कहा कि मैं के प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच देशों में गया था और कुल मिलाकर 11 देशों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा नहीं की. साथ ही जिन लोगों ने ट्रंप के लिए प्रचार किया था और उन्होंने भी कोविड-19 के प्रकोप से दो महीने पहले भारत का दौरा करके उसी का जवाब दिया था.
भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब
बनर्जी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था खत्म हो चुकी है और मैं इस बयान से सहमत नहीं हूं. मैं यह जरूर कहूंगा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत खराब है. डायमंड हार्बर के सांसद ने कहा कि टैरिफ वृद्धि से तीन प्रमुख क्षेत्र आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. उन्होंने दावा किया कि इन तीन क्षेत्रों से जुड़ी वस्तुओं पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसरों में कमी आएगी. टीएमसी नेता की यह टिप्पणी उन रिपोर्टों के एक दिन बात आई है जिनमें कहा गया था कि अमेरिका ने कुछ भारतीय उत्पादों पर टैरिफ भारी वृद्धि है, जिससे निर्यातकों और व्यापार निकायों में चिंता पैदा हो गई है.
यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता ने मनाया बच्चों के साथ रक्षाबंधन, बोलीं- दिल्ली की रक्षा करने की जिम्मेदारी मेरी
