Home राज्यDelhi CM रेखा गुप्ता ने मनाया बच्चों के साथ रक्षाबंधन, बोलीं- दिल्ली की रक्षा करने की जिम्मेदारी मेरी

CM रेखा गुप्ता ने मनाया बच्चों के साथ रक्षाबंधन, बोलीं- दिल्ली की रक्षा करने की जिम्मेदारी मेरी

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi CM Rekha Gupta celebrates Raksha Bandhan with schoolchildren

Delhi News : दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सिविल लाइन पर स्थित मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में छोटे बच्चों के साथ रक्षा बंधन मनाया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इन बच्चों के सपने की रखवाली करेंगे.

Delhi News : देश भर में 9 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा और इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने गुरुवार को दिल्ली में सिविल लाइन पर स्थित मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में बच्चों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को भी संबोधित किया और कहा कि दिल्ली की सुरक्षा और उसकी प्रगति के लिए काम करना उनकी जिम्मेदारी है. बता दें कि फरवरी में मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह पहली बार है कि जब सीएम गुप्ता किसी सार्वजनिक रूप से त्योहार मनाने के लिए किसी कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. साथ ही इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चों ने इस उत्सव भाग लिया और सीएम के हाथों में राखियां बांधी.

भाई-बहन के बीच प्रेम के बंधन का प्रतीक

मुख्यमंत्री जन सेवा केंद्र में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि रक्षा बंधन एक पवित्र त्योहार है जो भाई-बहन के बीच प्रेम के बंधन का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में यह मेरा पहला रक्षाबंधन है और मैंने इसे बच्चों के साथ बनाने का फैसला किया. वहीं, छोटी बच्चियों ने सीएम रेखा गुप्ता के हाथों में राखी बांधने के बाद उन्हें मिठाइयां भी खिलाईं. इसके बाद सीएम ने भी बच्चों को उपहार दिया. सीएम गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्षा बंधन मेरे लिए खास त्योहार है और यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है, जो स्नेह और प्यार का प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्लीवासियों का ढेर सारा प्यार भी मेरे साथ है.

जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरी करूं

उन्होंने कहा कि मुझे जो दिल्लीवासियों ने जिम्मेदारी दी है वह इसके लिए काम कर रही हूं और पूरी कोशिश होगी कि इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से पूरी करूं. साथ ही मैं भाईयों को तरक्की करने, आगे बढ़ने और आगे बढ़ाने का संदेश देती हूं. हम सब मिलकर दिल्ली को इसी तरह से आगे बढ़ाएंगे. ऐसे ही हर एक व्यक्ति का विकास होगा और दिल्ली विकसित होगी. इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा कि आज मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में सिर्फ रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मना, बल्कि रिश्ता बांधा गया और एक संकल्प फिर से दोहराया गया कि हम इनके बचपन की रक्षा करेंगे, इनके सपनों की रखवाली करेंगे. बच्चे दिल्ली के भविष्य हैं और उस भविष्य की रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें- Vice President : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी; नामांकन प्रक्रिया शुरू

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?