Putin And Doval Meet : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात की है.
Putin And Doval Meet : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है. उनकी ये मुलाकात मॉस्को में हुई है. इस कड़ी में पुतिन ने डोभाल की इस यात्रा को अधिक न्यायपूर्ण और टिकाऊ विश्व व्यवस्था की स्थापना के लिए किया गया दौरा बताया है. रूस की मानें तो दोनों ही देश ऐसी विश्व व्यवस्था बनाना चाहते हैं जहां अंतर्राष्ट्रीय कानूनों की सर्वोच्चता सुनिश्चित हो, साथ ही जहां आधुनिक चुनौतियों और खतरों का आसानी से और संयुक्त रूप से मुकाबला करने का जज्बा हो.
ट्रंप का आक्रमक रुख
अजित डोभाल ने इस समय रूस की यात्रा की है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यकारी आदेश जारी कर रूसी तेल खरीदने पर भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया है. इसकी वजह से भारत पर कुल 50 प्रतिशत का टैरिफ लग गया है. डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए और इस साल के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए वहां पर पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से क्या थम जाएगा युक्रेन का युद्ध? अगले हफ्ते आमने सामने होंगे दोनों नेता
अमेरिका को लेकर सख्त रूस
वहीं, इस बैठक में रूस के टॉप सुरक्षा अधिकारी सर्गेई शोइगु भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका की टैरिफ दादागीरी नहीं चलेगी और एकचरफा फैसला नहीं थोपा जाएगा. रूस यात्रा पर पहुंचे डोभाल ने राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की.वहीं, अजित डोभाल के साथ रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार थे.
सुरक्षा अधिकारी सर्गेई शोइगु का बयान
आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने गुरुवार को सर्गेई शोइगु समेत कई अन्य नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा की है. इस दौरान अपने भाषण में शोइगु ने भारत-रूस संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच मजबूत, भरोसेमंद, टाइम-टेस्टेड मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत के साथ संबंध सर्वोपरि है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के लिए एक नई, अधिक न्यायसंगत और थमी विश्व व्यवस्था बनाना है, जो अंतर्राष्ट्रीय कानून की सर्वोच्चता सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें: Trump On India : भारत से इस बात पर नाराज ट्रंप, फिर दिखाए गर्म तेवर; व्यापार वार्ता से हटे पीछे
