Home Latest News & Updates बाराबंकी में बारिश के बीच रोडवेज बस पर गिरा विशाल पेड़, दो महिला शिक्षकों समेत पांच की मौत, योगी ने जताया शोक

बाराबंकी में बारिश के बीच रोडवेज बस पर गिरा विशाल पेड़, दो महिला शिक्षकों समेत पांच की मौत, योगी ने जताया शोक

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tree fell on roadways bus

सीएम योगी ने घायलों की हरसंभव मदद व उचित उपचार का निर्देश दिया है. योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुए भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला शिक्षक और बस का चालक भी शामिल है.हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त व्यक्त किया है. सीएम योगी ने घायलों की हरसंभव मदद व उचित उपचार का निर्देश दिया है. योगी ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. बाराबंकी में बारिश के दौरान एक रोडवेज बस पर पेड़ गिर जाने से चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस में 40 लोग सवार थे. हादसा बाराबंकी जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर हैदरगढ़ मार्ग पर हुआ. हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी. रोडवेज बस बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही थी. इसी दौरान गूलर का विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ बस के अगले हिस्से पर गिरा. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार महिलाएं और बस का चालक है.

हादसे के समय बस में सवार थे 40 लोग

एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53) के रूप में हुई है. तीन अन्य महिलाओं की आयु 40 से 45 साल के मध्य है. पेड़ काटकर लोगों को निकाला गया. बताया जाता है कि जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय बस में 40 लोग सवार थे. हादसे के बाद कई यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकले. भारी बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सवारियां लेकर बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही बस पर करीब साढ़े 10 बजे जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम हरख में स्थित राजा बाजार के पास पेड़ गिर पड़ा. पेड़ इतनी तेज गिरा कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश के बीच पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. बस के अंदर फंसे लोगों की चीखपुकार दिल को दहला देने वाली थी.

पेड़ काटकर यात्रियों को निकाला गया

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटने का काम किया. ग्रामीण सहयोग में लगे रहे. सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि हादसे में चार महिला व एक ड्राइवर सहित कुल पांच की मौत हुई है. बस में सवार एक यात्री नादिया ने बताया कि वो देवाशरीफ होकर वापस लौट रही थीं कि रास्ते में हादसा हो गया. हादसे में उनकी मां घायल हुई हैं. कोटवा निवासी शिक्षिका शैल कुमारी ने बताया कि वह असंद्रा ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं. अचानक बस चालक ने जोर से आवाज लगाई और उसी समय बस पर पेड़ गिर चुका था, जिससे कई यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ घंटे बाद पेड़ को काटकर हटाया गया तब यात्री बाहर निकल पाए.

ये भी पढ़ेंः गुजरात के मोरबी में भीषण हादसाः कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर, दो छात्रों सहित 4 की जिंदा जलकर मौत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?