Trump Putin Meet : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की तारीख का एलान कर दिया है. दोनों नेता 15 अगस्त को मुलाकात करने वाले हैं.
Trump Putin Meet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए डेट का एलान कर दिया है. दोनों नेता 15 अगस्त को अलास्का में मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी खुद ट्रंप ने सोशल मीटिंग पर एक पोस्ट के जरिए दी है. इस कड़ी में ट्रंप ने कहा कि हम रूस के साथ बैठक करने जा रहे हैं.
युद्ध से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
इसके पहले ट्रंप का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पुतिन से जरूर मुलाकात करेंगे भले ही रूसी नेता यूक्रेन के जेलेंस्की से न मिलें. इसे लेकर जानकारी खुद ट्रंप ने दी है. उन्होंने बताया कि पुतिन से बातचीत हुई है और बहुत हद तक मुमकिन है के वो जल्द आमने-सामने बैठक करेंगे.
पहले न मिलने पर भड़के थे ट्रंप
बता दें कि इसके पहले जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मिलने से मना कर दिया था तो, इस बात पर ट्रंप भड़क गए थे और था कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने पर चर्चा करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बहुत जल्द मिलेंगे.
मना करने के बाद किया एलान
व्हाइट हाउस में पत्रकार ने सवाल किया कि वह कब पुतिन से मिल सकते हैं, इसपर ट्रंप ने जवाब देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक स्थान की घोषणा करेंगे. लेकिन अब उन्होंने इसका एलान कर दिया है. इस बीच दुनिया के अन्य हिस्सों आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच दशकों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के मकसद से एक रूपरेखा का भी एलान किया है.
अपनी शर्त से पीछे हटे ट्रंप
हालांकि, इसके पहले खबर ये थी कि अमेरिका ने शर्त रखी है कि ट्रंप और पुतिन के बैठक से पहले पुतिन को पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक करनी होगी. लेकिन इस शर्त से अब ट्रंंप पीछे हट गए हैं.
यह भी पढ़ें: Trade Deal : ट्रंप का इंडिया टारगेट, रूस के साथ व्यापार पर लग रही मिर्ची; भारत ने दी प्रतिक्रिया
किस लिए होने वाली है बैठक
आपको बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति की ये बैठक अहम बताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए नई रणनीति बन सकती है. इस विषय पर चर्चा करने के लिए वह अगले हफ्ते व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे, भले ही पुतिन ने अब तक यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक न की हो.
ट्रंप डाल रहे हैं दबाव
जब से ट्रंप सत्ता में लौटे हैं, तब से वह यूक्रेन पर सैन्य हमले को रोकने के लिए रूस पर दबाव डाल रहे हैं. इस कड़ी में क्रेमलिन (रूसी सरकार) ने भी गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में पुतिन, ट्रंप के साथ एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूसी नेता ने जेलेंस्की को भी इसमें शामिल करने से साफ इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात से क्या थम जाएगा युक्रेन का युद्ध? अगले हफ्ते आमने सामने होंगे दोनों नेता
