Trump On India Business With Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार रूस के साथ भारत के व्यापार पर हमला बोले रहे है. हालांकि, वह खुद रूस के साथ व्यापार कर रहे हैं.
Trump On India Business With Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लगातार भारत पर आक्रमक रुख दिख रहा है. इसके चलते उन्होंने भारत पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दी है जिसके बाद से भारत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका अपनी जनता को किफायती दरों पर ईंधन देने के लिए रूस से तेल खरीदता है, जबकि कई यूरोपीय देश भी रूस से व्यापार कर रहे हैं.
भारत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया
ट्रंप के धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ट्रंप भारत के हितों के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. कूटनीतिक की सारी सीमाओं को पार करने की तरफ बढ़ गए हैं. कारोबारी समझौते को लेकर भारत सरकार के अडिग रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने अब धमकी दी है कि वह भारतीय आयात पर शुल्क की दरों में और बढ़ोतरी करेंगे. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि भारत, रूस से इसलिए तेल का व्यापार करता है ताकि वह अपनी जनता को कम दामों पर तेल दे सके. लेकिन देश भारत पर आरोप लगा रहे हैं, वह खुद ही रूस से कारोबार कर रहे हैं. जबकि, ऐसा करना उनके लिए राष्ट्रीय हित की बात नहीं है.

रूस से क्यों तेल खरीद रहा भारत ?
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद से ही अमेरिका और यूरोपीय देश भारत पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि, असलियत में भारत ने रूस से तेल खरीदने की शुरुआत तभी की जब यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया के पारंपरिक तेल बाजारों से कच्चे तेल यूरोप भेजे जाने लगे थे. वहीं, यूरोपीय संघ साल 2024 से रूस के साथ 67.5 अरब यूरो का द्विपक्षीय कारोबार था. यह भारत के रूस से कुल ट्रेड से अधिक है.
यह भी पढ़ें: US-Russia : रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव पर तंज; भारत के टैरिफ पर सवाल
यूरोप और रूस में अभी भी उर्वरक, खनन उत्पादों, रसायन, लोहा और इस्पात समेत कई चीजों का कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका अभी भी रूस से यूरेनियम खरीद रहा है. अपनी इलेक्टि्रक वाहन उद्योग के लिए रूस से पैलेडियम खरीद रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा के हिसाब से कदम उठाएगा.
तेल खरीद पर ट्रंप का बयान
गौरतलब है कि ट्रंप लगातार भारत के खिलाफ निशाना साध रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर भारत और रूस के व्यापार को लेकर हमला बोला था जिसके बाद से भारत ने प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने लिखा कि भारत ना सिर्फ रूस से बड़ी मात्रा में तेल की खरीद कर रहा है, बल्कि इस खरीदे गए तेल के ज्यादातर हिस्से को खुले बाजार में बेचकर प्रॉफिट कमा रहा है. उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि यूक्रेन में कितने लोग रूसी हथियारों से मारे जा रहे हैं. इस वजह से मैं भारत पर शुल्क में भारी वृद्धि करने जा रहा हूं.
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर कनाडा के बिजनेस टाईकून की ट्रंप को चेतावनी, भारत से झगड़ा पड़ सकता है भारी
