Home Latest News & Updates Rakshabandhan in Bareilly Jail: भाई-बहन ने राखी के साथ लिया अपराधमुक्त जीवन का संकल्प

Rakshabandhan in Bareilly Jail: भाई-बहन ने राखी के साथ लिया अपराधमुक्त जीवन का संकल्प

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Rakshabandhan
अधिकारियों ने बताया कि बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों से सजी थालियां लेकर आई थीं.

Bareilly (UP): रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को भाई-बहन बरेली सेंट्रल जेल-2 पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिजनों को राखी बांधी और अपराध की दुनिया छोड़कर समाज में सम्मान पाने की कोशिश करने का आग्रह किया. अधिकारियों ने बताया कि बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों से सजी थालियां लेकर आई थीं. उन्होंने राखी बांधी, तिलक लगाया और उनके सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. इसके अलावा उन्होंने अपने भाइयों को आपराधिक गतिविधियों को छोड़ने और समाज में सम्मानजनक स्थान पाने की शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया. कई पुरुष कैदी अपनी बहनों से मिलने के दौरान भावुक हो गए और उन्हें गर्मजोशी से गले लगा लिया. बहनों ने कहा कि उनके भाई जेल में होने के बावजूद एक-दूसरे के लिए उनका प्यार और आशीर्वाद कायम है.

भाई-बहन के मिलन से माहौल भावुक

बरेली की सेंट्रल जेल-2 के वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि जेल अधिकारियों ने मुलाकातियों के लिए विशेष व्यवस्था की थी. इसके अलावा, सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. मिठाई व पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी. वरिष्ठ अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन कैदियों को भावनात्मक रूप से अपने परिवारों से जोड़ने में मदद करते हैं और उन्हें समाज में फिर से शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं. कुछ महिला कैदियों ने भी अपने भाइयों को राखी बांधी जो उनसे जेल में मिलने आए थे. भूपेंद्र चौधरी (बदला हुआ नाम) ने साझा किया कि वह अपनी बहन ममता (बदला हुआ नाम) से राखी लेने आया था, जो चार भाइयों में इकलौती बहन है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहन बुरी संगत में पड़ गई थी और अफीम की तस्करी करने लगी थी. हालांकि, अब वह मानती है कि इस जीवनशैली को छोड़ने से वह अपराध से दूर हो जाएगी.

पांच बहनों से इकलौते भाई की सजी कलाई

प्रदीप नामदेव (बदला हुआ नाम), एक 24 वर्षीय कैदी और पांच बहनों में इकलौते भाई से शनिवार को उसकी सभी बहनों ने मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि एक बदनाम महिला ने उनके भाई पर झूठा आरोप लगाया था. उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने सेंट्रल जेल-2 का दौरा किया और महिला कैदियों से मुलाकात की. उन्होंने उन महिलाओं को राखी बांधी जिनके भाई त्योहार पर उनसे मिलने नहीं आ सके. पांडे ने जेलर शैलेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, डिप्टी जेलर चैतन्य कुमार सिंह, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे, किरण कुमारी, रीता सागर और पूरे जेल स्टाफ के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने सावधानीपूर्वक व्यवस्था की. परिसर की सजावट की और इस अवसर को वास्तव में प्रेरणादायक बनाया.

ये भी पढ़ेंः PM Modi : पीएम ने मनाया राखी का त्योहार, बच्चों संग की खूब मस्ती; राखियों से भरी कलाई

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?