रणनीतिक क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन और द्विपक्षीय सैन्य-तकनीकी संबंधों पर डोभाल और डेनिस मंटुरोव ने चर्चा की.
Ajit Doval-Denis Manturov Meeting in Moscow: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री (Dy PM) डेनिस मंटुरोव से मुलाकात की. मंटुरोव रक्षा उद्योग और व्यापार के प्रभारी भी हैं. रणनीतिक क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन और द्विपक्षीय सैन्य-तकनीकी संबंधों पर डोभाल और डेनिस मंटुरोव ने चर्चा की. डोभाल द्विपक्षीय ऊर्जा और रक्षा संबंधों पर महत्वपूर्ण वार्ता करने और इस वर्ष के अंत में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के लिए जमीन तैयार करने के लिए रूस में थे. मंतुरोव विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ व्यापार, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस संयुक्त अंतर-सरकारी आयोग के सह-अध्यक्ष हैं. उन्होंने शुक्रवार को डोभाल से मुलाकात की.
नागरिक विमान निर्माण पर भी बात
रूसी सरकार की प्रेस सेवा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दोनों पक्षों ने रूस और भारत के बीच सैन्य-तकनीकी सहयोग के सामयिक मुद्दों और नागरिक विमान, रासायनिक उद्योग सहित धातु विज्ञान की संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा की. भारत में रूसी दूतावास के अनुसार, वार्ता में रूस-भारत सैन्य-तकनीकी सहयोग के सामयिक मुद्दों के साथ-साथ नागरिक विमान निर्माण, धातु विज्ञान और रासायनिक उद्योग सहित अन्य रणनीतिक क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई. गुरुवार को डोभाल ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा के लिए क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की और बाहरी दबाव के बावजूद मास्को के साथ सभी मोर्चों पर सहयोग जारी रखने की नई दिल्ली की प्रतिबद्धता दोहराई.
अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा
मालूम हो कि एनएसए की रूस यात्रा ऐसे समय में हो रही है रूसी तेल खरीदने पर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जो दोगुना होकर 50 प्रतिशत हो गया है. सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में भारत आने का निमंत्रण दिया है, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पुतिन से मुलाकात से पहले डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगू के साथ भी विस्तृत चर्चा की और ट्रंप के टैरिफ के मद्देनजर प्रमुख द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बात की.
ये भी पढ़ेंः इजराइल ने हमास को खत्म करने का बनाया ये खतरनाक प्लान, पूरे गाजा शहर को लेगा अपने कब्जे में
