Son of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन (Ajay Devgn) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) सिनेमाघरों के बाद अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
11 August, 2025
Son of Sardaar 2 OTT Release: अगर आप अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैन और उनके कॉमिक अवतार को मिस कर रहे हैं, तो खुश हो जाइए! दरअसल, अजय देवगन की नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ थिएटर्स के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. साल 2012 की ‘सन ऑफ सरदार’ (Son of Sardaar) की सीक्वल फिल्म ने 1 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी. हालांकि, दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले जैसा जादू नहीं चलाया. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर इस कॉमेडी फिल्म को लोगों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला, लेकिन OTT पर ये फिल्म हंसी की गारंटी लेकर आने वाली है.
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) के थियेट्रिकल वर्ज़न में ही ये खुलासा कर दिया गया था कि इसका ऑफिशियल OTT पार्टनर नेटफ्लिक्स (Netflix) है. आमतौर पर किसी भी फिल्म का OTT प्रीमियर रिलीज के 6 से 8 हफ्ते बाद होता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अजय देवगन की ये फिल्म 12 से 26 सितंबर के बीच नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी. हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः इस 8 एपिसोड की सीरीज ने दी ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ को मात, बना 2025 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वेब शो
देख लें पहला पार्ट
जब तक ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2) का सीक्वल OTT पर नहीं आता, तब तक आप पहली ‘सन ऑफ सरदार’ का मजा ले सकते हैं. पहला पार्ट जियोहॉटस्टार (JioHotstar) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर मौजूद है. बात करें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की, तो इस बार भी अजय देवगन अपने फेमस किरदार जस्सी के रोल में हैं. वहीं, मृणाल ठाकुर का देसी पंजाबी अंदाज़ और कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म की कहानी में नई ताजगी लाता है.
बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज़ के 6वें दिन तक सिर्फ 30 करोड़ का ही कलेक्शन पार किया था. इस फिल्म को धड़का 2 (Dhadak 2), विजय देवरकोंडा की किंगडम (Kingdom), सैंयारा (Saiyaara) और महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर मिली. अजय देवगन की फिल्म को सबसे बड़ा झटका सैयारा ने दिया, जो 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने की राह पर है. ऐसे में अगर आपने अजय देवगन स्टारर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को थिएटर में देखने का मन नहीं बना पाए, तो जल्द ही ये आपके लिविंग रूम में फुल ऑन ड्रामा लेकर आने वाली है. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा इस फिल्म में रवि किशन, दीपक डोबरियाल, नीरू बाजवा, साहित मेहरा और कुबरा सेत जैसे कलाकार भी हैं.
यह भी पढ़ेंः बॉक्स ऑफिस पर छाया Saiyaara का रोमांस, अहान-अनीत की जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
