Rahul Gandhi On One Person One Vote: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. एक बार वह उनके प्रति बगावती रुख अपना रहे हैं.
Rahul Gandhi On One Person One Vote: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनाव आयोग पर आक्रमक रुख अपना रहे हैं. अब एक बार फिर से वह बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक वोटर एक वोट के अधिकार की रक्षा करने में विफल रहा है. वहीं, SIR के मुद्दे पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार में एक सीट नहीं है, बहुत सारी सीटे हैं. यह राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है और व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है.
पिक्चर अभी बाकी है
इस मामले पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं. इसके पहले हमारे पास कोई सबूत नहीं था लेकिन अब हमारे पास सबूत है. हम लोग मिलकर संविधान की रक्षा कर रहे हैं. ‘एक वोटर एक वोट’ संविधान का आधार है और चुनाव आयोग की ये जिम्मेदारी है कि वे एक व्यक्ति एक वोट को लागू करे लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है. हम केवल संविधान की रक्षा कर रहे हैं और करते रहेंगे, रुकेंगे नहीं. वहीं, उन्होंने अस दौरान चुनाव आयोग की ओर से SIR के दौरान बिहार के दरौंदा में एक महिला मिंता देवी की उम्र 124 साल बताए जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे अनगिनत मामले सामने आए हैं. अभी पिक्चर बाकी है.
यह भी पढ़ें: ‘बस अब बहुत हो गया’, ऑपरेशन सिंदूर की कैसे हुई थी प्लानिंग; आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने खोले कई राज
अखिलेश यादव ने भी कसा तंज
राहुल के अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी जमकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP का सबसे बड़ा काम है साजिश और षड्यंत्र करना है. SIR को एक साल पहले भी लाया जा सकता था, लेकिन उन्होंने चुनाव का समय चुना. SIR के बहाने वे बड़े पैमाने पर वोट को काटना चाहते हैं. आज चुनाव आयोग राहुल गांधी से एफिडेविट मांग रहा है, इसके पहले वो कहां थे?
अधिकारों का हनन
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि SP ने करीब 2 साल पहले 18,000 वोट जो डिलीट किए गए थे, उसकी हमने एफिडेविट के साथ जानकारी दी और शिकायत दी थी लेकिन अभी तक एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने विजय सिन्हा पर लगाया आरोप, कांग्रेस भी पड़ी पीछे; क्या है आखिर पूरा मामला?
