Aditi Rao Hydari Ethnic Looks:अदिति राव हैदरी के एथनिक लुक्स बहुत ही शानदार हैं. आप भी हर फंक्शन और त्योहार पर छा जाने के लिए एक्ट्रेस से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
12 August, 2025
Aditi Rao Hydari Ethnic Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने रॉयल लुक्स और ग्रेसफुल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. चाहे रेड कार्पेट हो, कोई फिल्म प्रमोशन या फिर कोई फेस्टिवल, अदिति के एथनिक आउटफिट्स हमेशा सबका ध्यान खींच लेते हैं. उनके स्टाइल में ट्रेडिशनल और मॉडर्न टच का परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है. अगर इस फेस्टिव सीज़न आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो आपके लिए अदिति राव हैदरी के 6 बेहतरीन एथनिक लुक्स लाए हैं. स्टाइलिंग इंस्पिरेशन के लिए एक्ट्रेस के ये लुक्स बहुत ही शानदार हैं.

रफल साड़ी
अदिति कई बार साड़ी में नज़र आ चुकी हैं. यहां वो प्लेन आइवरी कलर की रफल साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग कलर के हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना. एक्ट्रेस का ये लुक शादी या रिसेप्शन पार्टी के लिए परफेक्ट है.

लॉन्ग अनारकली
अदिति राव हैदरी के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट्स ट्रेडिशन और एलिगेंस के परफेक्ट ब्लेंड होते हैं. आप इस तरह के अनारकली सूट को ना सिर्फ किसी त्योहार पर बल्कि वेडिंग फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं. स्टाइलिंग के लिए आप एक्ट्रेस के लुक्स से आइडिया ले सकती हैं.

लहंगा विद मिनिमल जूलरी
अदिति के खूबसूरत लहंगे काफी लाइटवेट और स्टाइलिश होते हैं. इन्हें मिनिमल जूलरी के साथ पेयर कर फेस्टिव और वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है. आप बालों को खुला छोड़ने की बजाय गजरा बन में भी स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी में लहराएगा रंगों का जादू, 15 अगस्त पर पहने ये खूबसूरत कलर्स, देखें 6 ट्रेंडी ऑप्शन

शरारा सेट
अदिति राव की तरह आप भी अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए एक शानदार शरारा सूट सेट ले सकती हैं. ये काफी कंफर्टेबल और एलिगेंट होते हैं. आप लाइट मेकअप और ओपन हेयर के साथ इस तरह का फ्रेश लुक क्रिएट कर सकती हैं.

सिल्क
सिल्क साड़ियों का फैशन और उनकी खूबसूरती कभी कम नहीं होती. अदिति राव हैदरी को भी इंडियन हैंडलूम साड़ियों का खूब शौक है. वो अक्सर सिल्क साड़ियों में नजर आ जाती हैं. साड़ी में अदिति का ये रॉयल लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.

चूड़ीदार सूट
कई बार वह सिंपल आउटफिट के साथ हेवी पोल्की या कुंदन जूलरी पहनकर लुक को बैलेंस किया जा सकता है. यहां अदिति राव हैदरी ने भी यही किया. उन्होंने पेस्टल कलर के चूड़ीदार कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया. हेवी दूलरी और मिनिमल मेकअप के आप भी अदिति राव हैदरी जैसा फ्रेश लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर इंडियन वुमन के वार्डरोब की शान हैं ये 7 हैंडलूम साड़ियां, फेस्टिव सीजन के लिए आप भी कर लें अपनी तैयारियां
