Home Top News यूपी के लिए अगले 48 घंटे भारी, उत्तराखंड में रेड अलर्ट; दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी

यूपी के लिए अगले 48 घंटे भारी, उत्तराखंड में रेड अलर्ट; दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी

by Jiya Kaushik
0 comment
Weather Update:

Weather Update: मानसून का यह दौर जहां किसानों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है.

Weather Update: मानसून एक बार फिर पूरे उत्तर भारत में सक्रिय हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी होने के साथ जनजीवन प्रभावित है. दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का सिलसिला जारी है.

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना तो बना दिया है, लेकिन कई जगहों पर यह बारिश परेशानी का कारण भी बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 13 और 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में भी भारी बारिश की संभावना है, जबकि 16 और 17 अगस्त को बारिश में कमी आ सकती है.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और हादसे हो रहे हैं. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर एक कार पर आ गिरा, जिससे एक महिला यात्री की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट और देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत व बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया है. हेमकुंड साहिब यात्रा को 14 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है.

दिल्ली-NCR, हरियाणा और पंजाब में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हरियाणा और पंजाब में भी मानसून की रफ्तार बनी रहेगी, जिससे तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना रहेगा.

मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का कहर

मध्य प्रदेश में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?