Har Ghar Tiranga Abhiyan: 79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले, लखनऊ के कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की.
Har Ghar Tiranga Abhiyan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया. उन्होंने इसे स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक बताया. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभक्ति के संदेश को हर घर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय जनता के बीच राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है.
देशभक्ति और एकता का संदेश
हमारी एकता का उद्घोष, हमारी अखंडता का संकल्प, हमारी संप्रभुता और गौरव का अमर प्रतीक… 'हमारा तिरंगा'
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 13, 2025
आइए #HarGharTiranga अभियान में सहभागी बनें…
जय हिंद!🇮🇳 pic.twitter.com/d77t8bOLkr
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत 78 वर्ष की स्वतंत्रता पूरी कर अमृत काल में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में संविधान, राष्ट्रीय प्रतीकों और महान क्रांतिकारियों के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना होनी चाहिए. योगी ने इसे केवल एक कार्यक्रम या यात्रा नहीं, बल्कि भारत माता और हमारे वीर सैनिकों के प्रति आभार और सम्मान का प्रतीक बताया. उनके अनुसार, यह अभियान हर नागरिक के मन में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करेगा.
हर घर तिरंगा; राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक
सीएम ने सभी भारतीयों से अपील की कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराया जाए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य और बहादुरी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. ऐसे में देश के सम्मान को बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. योगी ने जोर देकर कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देशभक्ति, साहस और राष्ट्र के प्रति प्रेम का प्रतीक है, जिसे हर घर में सम्मान के साथ फहराना चाहिए.
विभाजनकारी ताकतों से सतर्क रहने की अपील
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि समाज में जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उन विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ भी एक संदेश है जो देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास करते हैं. सीएम ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान करते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.
‘हर घर तिरंगा’ अभियान केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने तक सीमित नहीं है. यह भारतीय नागरिकों में देशभक्ति, एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह पहल युवाओं और बुजुर्गों दोनों के लिए प्रेरणादायक है. इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि देश के प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान हर भारतीय का कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें: Business Update: कैपिटलैंड का महाराष्ट्र में बड़ा निवेश! 2030 तक राज्य में लगाएगा 9,200 करोड़ रुपये
