Home Latest News & Updates महाराष्ट्र में MVA के एकसाथ चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, उद्धव और राज ठाकरे के मिलन पर कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते

महाराष्ट्र में MVA के एकसाथ चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, उद्धव और राज ठाकरे के मिलन पर कांग्रेस ने खोले अपने पत्ते

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Ramesh Chennithala

Maharashtra Politics: यह पूछे जाने पर कि क्या MVA के सहयोगी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक साथ आएंगे, चेन्निथला ने कहा कि गठबंधन हो भी सकता है और नहीं भी.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के प्रभारी रमेश चेन्निथला (Ramesh Chennithala) ने कहा है कि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दल राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ लड़ेंगे या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या महाविकास अघाड़ी के सहयोगी ये चुनाव एक साथ लड़ेंगे, चेन्निथला ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी. कहाकि गठबंधन “हो भी सकता है और नहीं भी”. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हाथ मिलाने से कोई समस्या नहीं है. कांग्रेस नेता पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए यहां आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

साल के अंत में चुनाव की संभावना

मालूम हो कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में बृहन्मुंबई नगर निगम सहित विभिन्न स्थानीय और नगर निकायों के चुनाव होने की संभावना है. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने पिछले साल एमवीए के हिस्से के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एक साथ लड़े थे. यह पूछे जाने पर कि क्या एमवीए के सहयोगी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक साथ आएंगे, चेन्निथला ने कहा कि गठबंधन हो भी सकता है और नहीं भी. रमेश चेन्निथला ने कहा कि हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. हमारी राजनीतिक मामलों की बैठक की योजना है, जिसमें गठबंधन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ती नजदीकियों पर चेन्निथला ने कहा कि एमएनएस गठबंधन का हिस्सा नहीं है.

लोकतंत्र बचाने को सभी दल साथ आएंः आदित्य ठाकरे

उन्होंने कहा कि हमें राज (एमएनएस) के अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं ऐसे फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जो अभी तक नहीं लिया गया है. यह उनका पारिवारिक मामला है. अगर दोनों चचेरे भाई हाथ मिलाते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें इस बारे में राजनीतिक फैसला लेना होगा कि गठबंधन होगा या नहीं. चेन्निथला की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य के लोगों के मन में जो भी होगा, वही होगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दलों को एक साथ आने की जरूरत है, क्योंकि अगर लोकतंत्र नहीं रहेगा, तो किसी को भी अपनी आवाज उठाने का मौका नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः One Person One Vote पर एकसाथ राहुल और अखिलेश, चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार दिखा रहे बगावती तेवर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?