Sridevi Best Movies: ‘चांदनी’ की मासूमियत से लेकर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ (English Vinglish) की स्ट्रान्ग वुमन तक, श्रीदेवी (Sridevi) के कुछ किरदार आज भी दर्शकों को एंटरटेन करते हैं.
13 August, 2025
Sridevi Best Movies: बॉलीवुड की हवा-हवाई गर्ल श्रीदेवी (Sridevi) सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि मैजिक थीं. उन्होंने अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और स्टाइल से 80 और 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया. उनके नाम बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार का खिताब है. एक वक्त था जब वो फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस लिया करती थीं. श्रीदेवी की अदाएं, दमदार एक्टिंग और शानदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. आज भले ही वो नगीना हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए श्रीदेवी हमेशा लोगों के दिलों में रहेगी. ऐसे मे आज आपके लिए सुपरस्टार श्रीदेवी की 6 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें कितनी बार भी देखों मन नहीं भरता.

चांदनी
साल 1989 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म ‘चांदनी’ (Chandni) में श्रीदेवी का मासूम किरदार ऑडियन्स के दिलों में अभी भी बसा हुआ है. श्रीदेवी के साथ इस फिल्म में ऋषि कपूर और विनोद खन्ना भी हैं. आज इस सुपरहिट फिल्म को कभी भी घर बैठे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

लम्हे
श्रीदेवी, अनिल कपूर और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘लम्हे’ (Lamhe) साल 1991 में रिलीज हुई थी. ये एक बोल्ड और अनोखी लव स्टोरी है जिसमें श्रीदेवी ने डबल रोल निभाया था. फिल्म के गाने आज भी इतने हिट हैं कि इंडियन वेडिंग फंक्शन इनके बिना अधूरे रहते हैं.
यह भी पढ़ेंः इस हफ्ते OTT होगा जबरदस्त धमाका, सस्पेंस से हॉरर और कॉमेडी तक, आपकी बिंज लिस्ट है तैयार!

मिस्टर इंडिया
अनिल कपूर और श्रीदेवी की ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) 1987 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी. शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी इस सुपरहिट फिल्म में श्रीदेवी का ‘हवा-हवाई’ और ‘काटे नहीं कटते’ सॉन्ग्स बहुत हिट हुए. अमरीश पुरी का फेमस डायलॉग ‘मोगेंबो खुश हुआ’ आज भी लोगों की जुबां पर रहता है.

नगीना
श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म ‘नगीना’ साल 1986 में रिलीज हुई थी जिसमें ऋषि कपूर और अमरीश पुरी भी लीड रोल में हैं. फैंटेसी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक इच्छाधारी नागिन का रोल किया था. फिल्म में उनकी खूबसूरती और डांस ने ऑडियन्स को उनका दीवाना बना दिया था. आप इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

इंग्लिश विंग्लिश
गौरी शिंदे की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ श्रीदेवी ने 15 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी. साल 2012 में रिलीज हुई इस फैमिली फिल्म में उन्होंने एक सिंपल हाउस वाइफ का रोल किया था, जो अपने ही परिवार के साथ अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ती है.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara के स्टार्स की बड़ी जीत, अहान पांडे और अनीत पड्डा को मिला IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड
