Trump On Meeting Putin : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं. इसके पहले ही उन्होंने चेतावनी दे दी है.
Trump On Meeting Putin : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं. इस मुलाकात के पहले ही ट्रंप ने बड़ा बयान दे दिया है. ट्रंप ने कहा है कि अगर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध रोकने पर अपनी सहमति नहीं बनाते हैं तो उन्हें इसके बहुत गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. ट्रंप का ये बयान यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ हो रही ऑनलाइन बैठक में आया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अमेरिका आने वाले दिनों में अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन में संघर्ष विराम समझौता चाहता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन पर कसा तंज
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी अमेरिकी नेता के साथ वर्चुअल बैठक में कीव के कई मुख्य सहयोगियों के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन अमेरिका के साथ होने वाली बैठक से पहले गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन यूक्रेनी मोर्चे के सभी क्षेत्रों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने में सक्षम है. पुतिन प्रतिबंधों के बारे में भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे उनके लिए इनका कोई मतलब ही नहीं है और ना ही इनका उनपर कुछ असर पड़ने वाला है. लेकिन सच्चाई तो ये है कि प्रतिबंध बहुत मददगार हैं और यह रूस की अर्थव्यवस्था पर भारी असर डाल रही है, जिससे वह युद्ध में कमजोर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की तारीख तय, अलास्का में होगी बैठक; युद्ध पर हो सकती है चर्चा
ट्रंप और जेलेंस्की ने किया बड़ा दावा
गौरतलब है कि इसके पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया था. ट्रंप ने इस बात का दावा किया था कि उन्हें मुलाकात के 2 मिनट में ही मालूम चल जाएगा कि कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं. ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होने वाली मुलाकात के संदर्भ में यह बात कही थी. इसके अलावा रूस और अमेरिका के बीच बातचीत के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन संघर्ष विराम समझौते के तहत डोनेत्स्क क्षेत्र में उस बचे हुए 30 प्रतिशत हिस्से से भी पीछे हट जाए, जिस पर अभी यूक्रेन का हक है.
युद्ध का जिम्मेदार बाइडेन
इस मामले पर बात करते हुए ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष बाइडेन का परिणाम है, मेरा नहीं. मैं अगर राष्ट्रपति होता तो ऐसा होता ही नहीं. हम ऐसी परिस्थिति में होते ही नहीं. मैं इसे अब ठीक करने आया हूं.
यह भी पढ़ें: फिर भारत और पाक के सीजफायर की बात, टैमी ब्रूस ने दोनों देशों के साथ संबंधों पर कही ये बात
