India- Pakistan Relation With America : अमेरिका के विदेश विभाग ने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अपने संबंधों के बारे में बड़ा बयान दिया है.
India- Pakistan Relation With America : भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनाव देखा जा रहा है. ये तनाव न केवल टैरिफ को लेकर है बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ रिश्तों के कारण भी है. लेकिन इसके बाद भी अमेरिका लगातार भारत के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की बात कर रहा है. इस कड़ी में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अमेरिका के संबंध अच्छे हैं और राजनयिक दोनों देशों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.
विदेश मंत्रालय का बयान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बयान दिया कि भारत और पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है. हम दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान उन्होंने उस दावों को दोहराया कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोका .
यह भी पढ़ें: Tariff War : भारत और रूस के व्यापार से बौखलाए ट्रंप, इंडिया पर लगाया 50 प्रतिशत का टैरिफ
पाकिस्तान से बातचीत
टैमी ब्रूस ने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत के साथ हमारा एक अनुभव है. एक तनाव जो भयानक रूप ले सकता था, हमने उसे रोक दिया. उस समय उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के तनाव को कम करने के लिए तुरंत कदम उठाए थे. हमने फोन कॉल्स के जरिए दोनों पक्षों को एक साथ लाकर स्थिति को संभाल लिया. हमारे लिए ये गर्व की बात है कि हमने एक बड़ा खतरा टाल दिया. ब्रूस ने यह भी बताया कि इस्लामाबाद में हुई अमेरिका-पाकिस्तान आतंकवाद विरोधी बातचीत के दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.
भारत विरोध बयानबाजी जारी
हालांकि, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर लगातार भारत को लेकर बेतुके बयानबाजी कर रहे हैं. जब वह अमेरिका पहुंचे तो भी उन्होंने यही किया.
ट्रंप ने कराए कई समझौते
बयान देते हुए टैमी ब्रूस ने ये भी कहा कि अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शांति समझौता, कंबोडिया और थाईलैंड, इजरायल और ईरान, रवांडा और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, भारत और पाकिस्तान, मिस्र और इथियोपिया और सर्बिया और कोसोवो के बीच बातचीत से बनी शांति व्यवस्था का श्रेय ट्रंप को जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के पोस्ट से मिली राहत, सोने पर नहीं लगेगा टैरिफ; गोल्ड व्यापारियों के बीच खुशी
