Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप जीताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और उसके कुछ दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब वनडे फॉर्मेट को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिटमैन उस स्तर के प्लेयर हैं जो 45 की उम्र तक मैदान पर शानदार क्रिकेट खेल सकते हैं. रोहित शर्मा ने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह अभी भी वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. अब यह मुद्दा लोगों के बीच में काफी चर्चाओं में बना हुआ है कि क्या वनडे क्रिकेट के कप्तान विश्व कप 2027 खेल सकते हैं?
फिटनेस पर उठते रहे हैं सवाल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी बार हिस्सा चैंपियंस ट्रॉफी में लिया था और उन्होंने यह खिताब जीताने का काम किया है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी और उस दौरान उनकी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुना गया था. रोहित को खेलने को लेकर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है, क्योंकि उनकी फिटनेस का मुद्दा हमेशा गरमाया रहता है. वहीं, रोहित शर्मा के भविष्य पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन योगराज सिंह पर इस मामले में प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने रोहित के पांच और साल खेलने का समर्थन किया है.
10 किलोमीटर तक दौड़ लगाएं
योगराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा एक उच्च श्रेणी के खिलाड़ी हैं लेकिन उनके बारे में लोग बकवास की बातें करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और दूसरी तरफ टीम के खिलाड़ियों की बैटिंग है. यही है हिटमैन का क्लास. लोगों को कहना चाहिए कि रोहित अभी भारतीय टीम को पांच साल की और जरूरत है, इसलिए आप देश के लिए आप ज्यादा योगदान दें. उन्होंने यह भी कहा कि फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत हैं और करीब दिन में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाएं. साथ ही उनका स्तर ऐसा है कि वह चाहें तो 45 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने की भी दे डाली सलाह
योगराज ने रोहित शर्मा को खुद को फिट करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि रोहित को घरेलू क्रिकेट भी खेलना चाहिए, क्योंकि वह जितना क्रिकेट खेलेंगे उतना ही फिट रहेंगे. योगराज ने पूछा कि फाइनल मैच में कौन मैन ऑफ द मैच रहा था, रोहित शर्मा न तो हमको उसी के बारे में बात करना चाहिए और ऐसे क्रिकेटर का सम्मान करने के साथ क्रिकेट खेलने के लिए उत्साह बढ़ाना चाहिए.
