Home मनोरंजन डर भी… हंसी भी! आयुष्मान खुराना की Thama से पहले OTT पर देख डालें ये 5 बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्में

डर भी… हंसी भी! आयुष्मान खुराना की Thama से पहले OTT पर देख डालें ये 5 बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्में

by Preeti Pal
0 comment
डर भी… हंसी भी! आयुष्मान खुराना की Thama से पहले OTT पर देख डालें ये 5 बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्में

5 Hindi Horror Comedy Films: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ की रिलीज़ से पहले इन फिल्मों से खुद को एंटरटेन कर सकते हैं.

19 August, 2025

5 Hindi Horror Comedy Films: हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रेज़ पिछले कुछ सालों में ज़बरदस्त बढ़ा है. डर और हंसी का ये अनोखा तड़का और कॉम्बिनेशन ऑडियन्स को खूब भा रहा है. अब आदित्य सरपोतदर (Aditya Sarpotdar) के डायरेक्शन में बनी ‘थामा’ इसी यूनिवर्स में एक और धमाकेदार एंट्री करने जा रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे स्टार्स नज़र आएंगे. मैंडॉक फ्लिम्स (Maddock Films) की ये वैम्पायर कॉमेडी इस दीवाली सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अगर आप भी ‘थामा’ को लेकर एक्साइटेड हैं, तो पहले इन 5 हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्मों को OTT पर देखना बिल्कुल न भूलें.

स्त्री

अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री’ (Stree) मैंडॉक फ्लिम्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली कड़ी थी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग और हॉरर-कॉमेडी के कॉम्बो ने इस फिल्म को कल्ट बना दिया. आप इस मूवी को कभी भी अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं.

भूल भुलैया

साल 2007 की फिल्म ‘भूल भूलैया’ (Bhool Bhulaiyaa) हॉरर कॉमेडी का मास्टरपीस मानी जाती है. अक्षय कुमार और विद्या बालन की शानदार एक्टिंग ने इसे सुपरहिट बना दिया. सस्पेंस से भरी कहानी और मज़ेदार ट्विस्ट वाली ये फिल्म सालों बाद भी नई लगती है. आप इसे नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Rajinikanth की Coolie ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, War 2 को पीछे छोड़ आगे बढ़े थलाइवा

भेड़िया

वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) ने इंडियन सिनेमा में वेयरवुल्फ की कहानी को मज़ेदार अंदाज में पेश किया. इसमें थ्रिल और कॉमेडी का शानदार कॉम्बिनेशन है. आप इस फिल्म को कभी भी जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मुंज्या

शरवरी वाघ और अभय वर्मा की ‘मुंज्या’ (Munjya) पिछले साल की हिट फिल्मों में शामिल है. फिल्म की कहानी एक लोककथा पर बेस्ड है. ये हॉरर कॉमेडी अपने मजेदार स्पेशल इफेक्ट्स और ह्यूमर की वजह से लोगों को काफी पसंद आई थी. ये फिल्म भी जियोहॉटस्टार पर मौजूद है.

स्त्री 2

‘स्त्री’ का सीक्वल जब 2024 में लौटा, तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल हो गया. ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की कहानी भी दिलचस्प अंदाज में सामने आई. श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी ने एक बार फिर फैन्स को खूब एंटरटेन किया. उनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से समा बांध दिया. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर घर बैठे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Param Sundari की रिलीज से पहले घर बैठे पार्टनर के साथ OTT पर देखें ये 5 रोमांटिक कॉमेडी फिल्म्स

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?