Coolie Vs War 2: रजनीकांत की ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. पहले वीकेंड में ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब ये बिग बजट मूवी जल्द ही कई और बड़े आंकड़े पार करने वाली है.
18 August, 2025
Coolie Vs War 2: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) का जादू एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सिर चढ़कर बोल रहा है. उनकी नई फिल्म ‘कुली’ (Coolie) 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी. पहले दिन से ही रजनीकांत की ये फिल्म देशभर में पसंद की जा रही है. वैसे भी रजनीकांत की फिल्मों को उनके फैंस सिर्फ पर्दे पर ही नहीं देखते बल्कि उन्हें किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं. यही वजह है कि ‘कुली’ ने रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में कमाई के मामले में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ‘वार 2’ (War 2) को पीछे छोड़ दिया है.
चार दिन में ताबड़तोड़ कमाई
सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ ने रविवार यानी चौथे दिन लगभग 34 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इसके बाद फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 193.25 करोड़ तक पहुंच गया. उम्मीद है कि ये फिल्म सोमवार को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ‘कुली’ ने सबसे ज़्यादा कमाई तमिल भाषा से की है. इसके बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु वर्जन से हुआ है. हिंदी बेल्ट में भी ‘कुली’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कन्नड़ मार्केट से भी ठीक-ठाक कमाई हो रही है. ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 39.5 करोड़ और चौथे दिन 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चारों दिनों की कमाई मिलाकर फिल्म का कलेक्शन 193.25 करोड़ रुपये हो चुका है.

यह भी पढ़ेंः War 2 ने Independence Day पर मचाई धूम, दूसरे दिन पार किया 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा
‘वार 2’ रह गई पीछे
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर ‘वार 2’ ने चार दिनों में 173.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. शनिवार और रविवार को इसका कलेक्शन 33.25 करोड़ और 31 करोड़ रहा. भले ही ‘वार 2’ का कलेक्शन भी अच्छा चल रहा है, लेकिन रजनीकांत की ‘कुली’ के सामने ऋतिक रोशन की फिल्म पिछड़ गई. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी ‘कुली’ एक क्राइम थ्रिलर मूवी है. दूसरी तरफ, अयान मुखर्जी की ‘वार 2’ एक स्पाई थ्रिलर है. इसमें ऋतिक रोशन अपने पॉपुर कबीर के रोल में वापसी कर चुके हैं. इसके अलावा जूनियर एनटीआर रॉ चीफ विक्रांत कौल के रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Param Sundari से पहले देखें Sidharth Malhotra की ये 5 धमाकेदार फिल्में, हैंडसम हंक पर दिल हार बैठेंगी कुड़ियां
