Fancy Mohri Designs for Salwar: फैशन की दुनिया में सिर्फ कुर्ता या दुपट्टा ही नहीं, बल्कि सलवार की मोहरी भी आपके पूरे आउटफिट को क्लासी और मॉडर्न टच दे सकती है. यही वजह है कि आज आपके लिए ट्रेंडी सलवार मोहरी डिजाइन लेकर आए हैं.
22 August, 2025
Fancy Mohri Designs for Salwar: इंडियन आउटफिट में सलवार सूट का अलग ही अट्रैक्शन है. जहां अक्सर लड़कियां कुर्ते और दुपट्टे पर ज्यादा फोकस करती हैं, वहीं सलवार की मोहरी यानी टखनों वाले डिज़ाइन भी उतनी ही खास होते हैं. बदलते ट्रेंड्स के साथ मोहरी के स्टाइल्स में भी खूब एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहे हैं. अगर आप भी अपने सूट लुक को और फैशनेबल बनाना चाहती हैं, तो ट्रेंडी मोहरी डिज़ाइन्स पर भी गौर करें. ये मोहरी डिजाइन आपके लुक को बदल सकते हैं.

पोटली मोहरी
पोटली स्टाइल मोहरी सलवार को बहुत ही ग्रेसफुल टच देती है. ये मोहरी डिज़ाइन आपके फेस्टिव और कैजुअल कुर्ता लुक में चार चांद लगा देगी. एक बार आप भी इस तरह की सलवार ट्राई करके देखें.

लेस डिटेलिंग
नेट, कॉटन या गोटा पट्टी वाली लेस से बनी सलवार की मोहरी बहुत ही सिंपल, लेकिन क्लासी दिखती है. इस तरह की सलवार खासकर पार्टी वियर या ट्रेडिशनल लुक के लिए अच्छी रहती हैं. आप इन्हें अपने महंगे कुर्ता सेट के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं.

फ्रिल स्टाइल
फ्रिल स्टाइल मोहरी डिज़ाइन आजकल सलवारों में सबसे ज़्यादा ट्रेंड में है. हल्की सी फ्रिल आपके सूट को मॉडर्न और गर्लिश लुक दे सकती है. तो अगली बार जब आप सूट सिलवाने जाएं, तो इस मोहरी डिजाइन को जरूर ध्यान में रखें.
यह भी पढ़ेंः क्लासी, एलिगेंट और ट्रेंडी, जॉर्जेट सूट्स पहनकर बढ़ाएं अपनी खूबसूरती; देखें लेटेस्ट डिजाइन

बटन स्टाइल
ट्रेंडी और सिंपल, दोनों का कॉम्बिनेशन है ये बटन स्टाइल मोहरी. इसमें मोहरी के पास छोटे-छोटे बटन लगाए जाते हैं, जो पूरे सलवार सूट को काफी एलिगेंट फिनिश देते हैं. ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं.

कटवर्क मोहरी
कटवर्क हमेशा से ही रॉयल और फैन्सी फील देता है. ये डिज़ाइन खासतौर पर ब्राइडल और पार्टीवियर सलवार सूट्स के लिए बेस्ट है. आपको इस तरह के सलवार सूट आसानी से रेडीमेड भी मिल जाएंगे.

टसल मोहरी
अगर आप थोड़े फंकी और इंडो-फ्यूज़न लुक की शौकीन हैं, तो फिर टसल स्टाइल मोहरी भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें कलरफुल टसल्स लटकते हैं, जो आउटफिट को काफी यूनिक और प्लेफुल बनाते हैं. इन दिनों ये काफी फैशन में हैं.
यह भी पढ़ेंः 5 स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन जो बना देंगे आपका हर लुक ग्लैमरस, ‘परम सुंदरी’ Janhvi Kapoor से लें इंस्पिरेशन
