Parliament Breach : आज एक बार फिर से संसद के सुरक्षा में कड़ी लापरवाही देखने को मिली है. इस दौरान अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
Parliament Breach : संसद की सुरक्षा में एक बार फिर से चूक हुई है. इसके चलते अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया है और सुरक्षाकर्मियों की टीम उससे पूछताछ कर रही है. एक व्यक्ति पहले तो पेड़ पर चढ़ा,
दीवार फांदा और फिर अंदर घुस गया. शख्स संसद के गरुड़ द्वार तक ही पहुंचा था तब तक सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब संसद की सुरक्षा में चूक हई है. इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है.
आरोपी से हो रही है पूछताछ
यहां पर आपको बता दें कि आज एक व्यक्ति ने रेल भवन की ओर से पेड़ के सहारे दीवार फांदकर संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचा. इसके बाद से CISF के जवान अलर्ट हुए और तुरंत उसे गिरफ्त में ले लिया. गिरफ्त में लेने के बाद से जवान उसकी पहचान कर रहे हैं और उससे पूछताछ भी की जा रही है. जवान कई एंगल से जांच कर रही है. आखिर उसके संसद में घुसने का क्या मकसद रहा है या वह किसी हथियार के साथ तो नहीं गया था.
यह भी पढ़ें: SC Decision : आवारा कुत्तों पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, डॉग लवर्स के लिए राहत; हुए बदलाव
पुलिस थाने ले जा गाया आरोप
इस कड़ी में पुलिस के अधिकारियों ने शख्स को हिरासत में लेने के बाद से संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि उसका मकसद क्या था?
कल खत्म हुआ मॉनसून सत्र
गौरतलब है कि कल यानी 21 अगस्त को ही संसद का मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. इसकी शुरुआत 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चला है. 32 दिनों तक इस सत्र में कुल 21 बैठकें हुईं, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद कई बार बाधित रही.
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप ने इन 5 लोगों पर लगाया आरोप, करियर बर्बाद करने का किया दावा; देखें तस्वीर
