Hrithik Roshan Rejected blockbuster: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ शायद सुपरहिट ना हो पाए, लेकिन वो अपने करियर में एक ब्लॉकबस्टर का ऑफर ठुकरा चुके हैं.
22 August, 2025
Hrithik Roshan Rejected blockbuster: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की इस बिग बजट एक्शन फिल्म का सामना सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ से हो रहा है. 400 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी ‘वॉर 2’, अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ ही कमा पाई है. शायद ये फिल्म बड़ी हिट ना हो पाए, लेकिन ऋतिक रोशन अपने करियर में एक ऐसी फिल्म का ऑफर रिजेक्ट किया, जो ब्लॉकबस्टर रही. ‘वॉर 2’ के प्रमोशन में ऋतिक ने इस बात का खुलासा खुद किया.

इस फिल्म को कहा था ना
‘वॉर 2’ के प्रमोशन में जब ऋतिक रोशन से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी फिल्म को ठुकराने का अफसोस हुआ है? इस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने ‘दिल चाहता है’ और ‘3 इडियट्स’ दोनों फिल्मों को मना किया था. मगर मुझे लगता है कि इन फिल्मों के लिए आमिर खान ही बेस्ट थे. उन्होंने इनमें शानदार काम किया है. वैसे भी ये सब किस्मत का खेल है.’ सोचिए! अगर ‘3 इडियट्स’ में रणछोड़दास श्यामलदास चांचड़ उर्फ़ रैंचो का किरदार आमिर खान की जगह ऋतिक निभाते तो कैसे लगते?
यह भी पढ़ेंः डर भी… हंसी भी! आयुष्मान खुराना की Thama से पहले OTT पर देख डालें ये 5 बॉलीवुड हॉरर कॉमेडी फिल्में

BTS के जिमिन की फेवरेट मूवी
आपको बता दें कि ‘3 इडियट्स’ को दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने पसंद किया. ये फिल्म आज भी फैन्स की फेवरेट है. कोरिया में, K-Pop सेंसेशन BTS के जिमिन और कोरियन एक्टर पार्क बो गम ने भी आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ को अपनी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म बता चुके है. यानी ऋतिक ने न सिर्फ एक सुपरहिट बल्कि एक ग्लोबल कल्ट क्लासिक मूवी को अपने हाथों से जाने दिया.
बॉक्स ऑफिस का इतिहास
2009 में रिलीज़ हुई राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स’ एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 460 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ये उस वक्त तक की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी. बाद में इस रिकॉर्ड को आमिर की ही ‘दंगल’ ने तोड़ा था, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ेंः थिएटर के बाद अब OTT पर आएगी Coolie, जानें कब और कहां देख पाएंगे Rajinikanth की नई फिल्म
