Karwa Chauth 2025: महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ऐसे में अगर आप इस साल पहली बार यह व्रत रखने जा रही हैं तो इन गलतियों से बचें.
Karwa Chauth 2025: शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल यह व्रत 10 अक्टूबर को किया जाएगा. ऐसे में अगर आप इस साल पहली बार व्रत रखने वाली हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा, जो बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताएंगे कि पहली बार व्रत में आपसे कोई गलती न हो जाए. इससे आपका व्रत सफल और फलदायी हो.
बिना सरगी नहीं शुरू होगा व्रत
करवा चौथ व्रत के लिए सरगी बेहद जरूरी होती है. व्रत शुरू करने से पहले सरगी खाना होता है. इस दौरान आप फल, मिठाई, सूखे मेवे ख सकती हैं. कई बार पहले व्रत की खुशी में महिलाएं सरगी खाना भूल जाती हैं, जबकि बिना सरगी खाए व्रत अधूरा माना जाता है. यह पूजा का बेहद अहम हिस्सा होता है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2025: सितंबर में इस दिन से होगी मां दुर्गा की भव्य आराधना, जानें तिथियां और खासियत
इन रंग के कपड़ों को करें इग्नोर
जो महिलाएं करवा चौथ का व्रत कर रही हैं उन्हें काले और सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. ये रंग के कपड़ों को शुभ कामों में अशुभ माना जता है. इस खास मौके पर लाल, गुलाबी, पीले रंग के ही कपड़े पहनें.
नुकीली वस्तुओं का उपयोग
कोशिश करें कि व्रत वाले दिन कैंची, सुई, चाकू जैसी नुकीली वस्तुओं का उपयोग करने से बचें. ऐसा माना जाता है कि इन वस्तुओं का उपयोग करने से व्रत का फल कम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: किस दिन मनाया जाएगा Ganesh Chaturthi का त्योहार, जानें इसका शुभ मुहूर्त और नियम
