Home राजनीति Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का चुनाव संपन्न, UP-बिहार समेत 21 राज्यों में हुई जमकर वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : पहले चरण का चुनाव संपन्न, UP-बिहार समेत 21 राज्यों में हुई जमकर वोटिंग

by Live Times
0 comment
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का चुनाव संपन्न, UP बिहार समेत 21 राज्यों में हुई जमकर वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच पहले फेज का मतदान संपन्न हो गया है. इसी बीच चुनाव आयोग ने शाम छह बजे तक संभावित वोट प्रतिशत के आंकड़े जारी किए हैं.

19 April, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 9 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी. अरुणाचल प्रदेश की 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ.

यूपी में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि आज मतदान शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुआ. विभिन्न राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अलग-अलग माध्यमों, मुख्तः ईमेल के माध्यम से EVM के खराब होने की शिकायतें मिली. बहुत तत्परता से सभी शिकायतों को जिलों को भेजा गया. कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई, वहां पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ है.

उत्तराखंड में हुई 55-56% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने कहा कि उत्तराखंड में हमने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न किया. उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत लगभग 55-56% है. मैदानी क्षेत्र में शुक्रवार को गर्म मौसम था, इसलिए हमने उस समय मतदाताओं में कमी देखी.

शाम छह बजे तक हुआ संभावित मतदान

  • राज्य सीट वोटिंग प्रतिशत
  • अंडमान निकोबार 01 56.87
  • अरुणाचल प्रदेश 02 64.07
  • असम 05 70.77
  • बिहार 04 46.03
  • छत्तीसगढ़ 01 63.41
  • जम्मू-कश्मीर 01 65.08
  • लक्षद्वीप 01 59.02
  • मध्य प्रदेश 06 63.25
  • महाराष्ट्र 05 54.85
  • मणिपुर 02 68.62
  • मेघालय 02 69.91
  • मिजोरम 01 53.96
  • नगालैंड 01 56.18
  • पुदुचेरी 01 72.84
  • राजस्थान 12 50.27
  • सिक्किम 01 68.06
  • तमिलनाडु 39 62.08
  • त्रिपुरा 01 76.10
  • उत्तर प्रदेश 08 57.54
  • उत्तराखंड 05 53.56
  • पश्चिम बंगाल 03 77.57
  • कुल सीट और मतदान 102 77.57

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?