Home Top News चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, पोस्ट किया भावुक नोट; फैन्स दुखी

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के सभी क्रिकेट फॉर्मेट को कहा अलविदा, पोस्ट किया भावुक नोट; फैन्स दुखी

by Live Times
0 comment
Cheteshwar Pujara Retirement

Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के बेहद शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया है.

Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर साझा की है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना, इन चीजों को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. लेकिन कहते हैं न हर अच्छी चीज का अंत होना ही होता है. मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है.

चेतेश्वर का भावुक पोस्ट

इस दौरान चेतेश्वर पुजारा एक्स पर लिखा कि राजकोट के छोटे से कस्बे से एक छोटे से लड़के के रूप में अपने माता-पिता के साथ, मैंने सितारों को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा. तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा. अनुभव, अमूल्य अवसर, उद्देश्य, प्यार और सबसे बढ़कर अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने का मौका.

पुजारा के संन्यास से फैन्स दुखी

उन्होंने आगे लिखा कि मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को अपने क्रिकेट करियर के दौरान मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी फ्रैंचाइजियों, टीमों और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिन्हें मैंने कई सालों तक प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने पुजारा ने अपने करियर में मिले सभी टीमों के कोचों का भी आभार व्यक्त किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स का भी आभार व्यक्त किया है. उनके लिए पुजारा ने लिखा कि खेल की वजह से मैं दुनियाभर में पहुंचा और इस दौरान प्रशंसकों का जोशीला समर्थन और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रही. जहां भी मैंने खेला है, वहां बहुत समर्थन मिला और हमेशा मैं इसका आभारी रहूंगा.

यह भी पढ़ें: Rinku Singh On Asia Cup 2025 : Asia Cup टीम में रिंकू को मिली जगह, सामने आई पहली प्रतिक्रिया

परिवार के योगदान पर भी लिखा

पुजारा ने इस पोस्ट में अपने परिवार का भी जिक्र किया है. उन्होंने अपने सफर में परिवार के योगदान को बताया है. यह सब मेरे परिवार, मेरे माता-पिता, पत्नी पूजा और बेटी अदिति, मेरे ससुराल वालों और मेरे बाकी परिवार के त्याग और सहयोग ने मेरे सफर को सार्थक बनाया. मैं अगले पड़ाव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर

यहां पर बता दें कि चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर बेहद कमाल का रहा है. उन्होंने भारत के लिए करीब 103 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मैच में पुजारा ने 41 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

चेतेश्वर का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी है खास

37 साल के पुजारा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 176 पारियों में पुजारा ने 7195 रन बनाए. इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतकीय शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले शेड्यूल में हुआ बदलाव, ICC ने लिया बड़ा फैसला; जाने कहां खेला जाएगा भारत का मुकाबला?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?