Coolie Box Office Collection: सुपरस्टार राजनीकांत का जादू बॉक्स ऑफिस पर फिर चल रहा है. उनकी फिल्म ‘कुली’ की कमाई में 70% की छलांग देखी गई.
25 August, 2025
Coolie Box Office Collection: सुपरस्टार राजनीकांत एक बार फिर साबित कर चुके हैं कि सिनेमा की दुनिया में उनका जलवा अब भी कायम है. उनकी नई फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नई ऊंचाइयां छू रही है. पहले वीकडे पर थोड़ी धीमी रफ्तार के बाद फिल्म ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार वापसी की और 70% की छलांग लगाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया.
10 दिन का आंकड़ा
शनिवार को ‘कुली’ ने भारत में लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शुक्रवार को इसकी कमाई 5.85 करोड़ थी. इसके साथ ही फिल्म की कुल डोमेस्टिक नेट कमाई 245 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 291 करोड़ तक पहुंच गया. ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर भी रनीकांत की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. वैसे, तमिल सिनेमा की फिल्मों के लिए विदेशी बाजार में इतना ज़बरदस्त रिस्पॉन्स कम ही देखने को मिलता है. हालांकि, ‘कुली’ की बात कुछ और है. इस फिल्म ने विदेश से अब तक लगभग 177 करोड़ रुपये यानी 21 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इस तरह से 10 दिनों में ‘कुली’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 468 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ेंः Hrithik Roshan ने जिस फिल्म को ठुकराया, वही बनी BTS के जिमिन की फेवरेट बॉलीवुड मूवी! क्या आप जानते हैं नाम?
बड़े बॉलीवुड सितारों को पछाड़ा
‘कुली’ ने सिर्फ 10 दिन में ही सलमान खान की ‘टाइगर 3’ (464 करोड़) और शाहरुख खान की ‘डंकी’ (454 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं, लेकिन उनकी स्टार पावर के मुकाबले इन्हें अंडरपरफॉर्मर कहा गया. वहीं, ‘कूली’ ने इन फिल्मों को मात देकर ये साबित कर दिया कि दर्शकों का प्यार आज भी थलाइवा के साथ है.
500 करोड़ क्लब के करीब
अब सबकी नज़र इस पर है कि रजनीकांत की ‘कुली’ 500 करोड़ क्लब में कब एंट्री लेगी. उम्मीद है कि मंगलवार तक ये माइलस्टोन हासिल हो जाएगा. तमिल सिनेमा की दुनिया में अब तक सिर्फ तीन फिल्में इस क्लब में शामिल हुई हैं. ‘2.0’, ‘जेलर’ और ‘लियो’. ‘कुली’ वो चौथी फिल्म होगी, जो ये इतिहास रचेगी. बात करें ‘कुली’ के बारे में तो इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को लोकेश कनकराज ने डायरेक्ट किया है. भले ही इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हों, लेकिन फैन्स ने इसे दिल से अपनाया है. राजनीति के मैजिकल अंदाज़ के साथ फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, सत्यराज और उपेंद्र जैसे स्टार्स भी हैं. वहीं, आमिर खान का स्पेशल कैमियो फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज रहा.
यह भी पढ़ेंः Prime Video और मैंडॉक फिल्म्स की मेगा डील! Thama से लेकर Badlapur 2 और ‘परम सुंदरी’ तक, OTT पर होगा जबरदस्त धमाका
