Home Latest News & Updates आज बाजार में भाग रहे हैं IT कंपनियों के शेयर्स, Infosys से लेकर TCS ने पकड़ी रफ्तार

आज बाजार में भाग रहे हैं IT कंपनियों के शेयर्स, Infosys से लेकर TCS ने पकड़ी रफ्तार

by Live Times
0 comment
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update : शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले हैं.

Share Market Latest Update : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 250 अंक से ज्यादा उछल हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी अपने पिछले बंद की तुलना में 24,900 के पार कारोबार शुरू किया. वहीं, इस बीच कई सारी IT कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आई है. शुरुआती कारोबार में TCS, Tech Mahindra, Infosys से लेकर HCL Tech तक के शेयरों में रफ्तार आई है.

बाजार खुलते ही पकड़ी रफ्तार

इस दौरान BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 81,306.85 के स्तर से बढ़त के साथ ओपनिंग की है. बाजार खुलने के साथ ही शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है. निफ्टी का भी कुछ वहीं हाल रहा है. ये 81,501.06 पर खुला और कुछ ही देर में उछलकर 81,592.47 पर कारोबार करने लगा. इसके अलावा NSE Nifty भी अपने पिछले कारोबारी बंद 24,870.10 की तुलना में तेजी लेकर 24,949.15 पर ओपन हुओ और फिर कुछ समय के बाद से ये 24,961.35 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच Sensex और निफ्टी ने तेज शुरुआत की. इसके चलते 1845 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले अपनी शुरुआत बढ़त के साथ की है. तो वहीं 793 कंपनियों के शेयर्स की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है.

यह भी पढ़ें: Share Market: गुलजार हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने मारी छलांग; क्या है बढ़त का राज?

IT के शेयरों में उछाल

आज Infosys के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखी गई है. इसमे करीब 1.5 फीसदी की बढ़त हुई है. इसके साथ ही HCL टेक, TCS, BAJAJ फाइनेंस, टेक महिंद्रा, TATA स्टील, NTPC, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों ने रफ्तार पकड़ी है. इसके अलावा कई शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है. इनमें सबसे ज्यादा नुकसान भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिला है. साथ ही सन फार्मा, ICICI बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर भी लाल निशान के सात कारोबार कर रहे हैं.

बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा

गौरतलब है कि इस दौरान अमेरिका में रेट कटौती का सीधा असर भारत समेत कई उभरते बाजारों पर देखने को मिलता है, जहां निवेशक आकर्षित होते हैं और यही कारण है कि फेडरल रिजर्व के संकेतों के बाद एशियाई बाजारों के साथ भारतीय बाजार में भी तेजी लौट आई है.

यह भी पढ़ें: Market Falls: लाल दिखा बाजार का रंग, उछाल के बाद मार्केट में गिरावट; निफ्टी के इन शेयर्स में बढ़त

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?