Home राष्ट्रीय ‘लोग NASA की जगह ISRO की बात कर रहे…’ CM योगी से मिलने पर बोले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

‘लोग NASA की जगह ISRO की बात कर रहे…’ CM योगी से मिलने पर बोले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

by Sachin Kumar
0 comment
Shubhanshu Shukla People talking ISRO over NASA reality waiting happen

Shubhanshu Shukla News : शुभांशु शुक्ला अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे और यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनंदन किया. इस दौरान शुक्ला ने कहा कि अपने गृहनगर पहुंचने पर मेरा हौसला दुगुना हो गया है.

Shubhanshu Shukla News : अंतरिक्ष यात्रा से लौटे अपने देश लौटे शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) का लखनऊ के लोकभवन में अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके परिजनों को सम्मानित किया. इसी बीच ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को कहा कि जैसे-जैसे भारत अंतरिक्ष अन्वेषण में लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है, दुनिया NASA की जगह ISRO की चर्चा करने लगेंगे. उन्होंने कहा कि भारत लौटने के बाद मैंने लोगों में हमारी अंतरिक्ष उपलब्धियों को लेकर अविश्वसनीय उत्साह महसूस किया है. बता दें कि राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को मनाते हुए दो साल हुए हैं, लेकिन इसका भी लोगों के बीच में गजब का उत्साह है.

NASA की बजाय ISRO की बात करेंगे

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि वह दूर नहीं है जब NASA की बजाय ISRO की बात करेंगे. मेरा मानना है कि यह कोई सपना नहीं, बल्कि एक हकीकत है जो साकार होने का इंतजार कर रही है. साथ ही शुक्ला ने अपने गृहनगर लखनऊ में एक नागरिक अभिनंदन समारोह में कहा कि जहां उन्होंने एक्सिओम-4 मिशन के सफल संचालन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की अपनी यात्रा का जश्न मनाया. शुक्ला ने गर्मजोशी भरे स्वागत से प्रभावित होकर मुस्कुराते हुए कहा कि आज सुबह करीब 7:30 बजे लखनऊ पहुंचने के बाद से मैंने करीब 2 हजार सेल्फी खींची होंगी. सीएम योगी के सरकारी आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश BJP भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. साथ ही इस दौरान ISRO के अध्यक्ष वी नारायणन भी उपस्थित थे.

लखनऊ पहुंचने पर उत्साह दुगना हुआ

सम्मान समारोह में शामिल होने पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि भारत आने पर दिल्ली में जो उत्साह उन्होंने देखा था, वह अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचकर दोगुना हो गया. घर आकर इतने गर्मजोशी से भरे स्वागत का अनुभव करना मेरे लिए बेहद दुखद रहा. साथ ही मेरे प्रति लोगों ने जो प्यार और गर्व दिखाया है, उसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं. बता दें कि शुक्ला 18 दिनों के मिशन में सैन डिएगो के पास प्रशांत महासागर में उतरने से पहले ISS पर रुकना शामिल था. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने अंतरिक्ष में 60 वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें से सात भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किए गए थे. सबसे गौरवपूर्ण क्षण हमारे वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए प्रयोगों को करना था. पहली बार उन्हें सूक्ष्म-गुरुत्व अनुसंधान करने का अवसर मिला.

यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, 40 कर्मी होंगे तैनात; लेंगे तलाशी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?