Israel-Hamas War : इजराइल पर लगातार युद्धविराम का दबाव बनाया जा रहा है और उनके ही देश के लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में ‘बंधक समझौता अभी’ नारे लगाए.
Israel-Hamas War : इजराइल ने यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर गाजा हासिल करना चाहता है और इसके लिए वह वहां से लोगों को विस्थापित करने की कोशिश भी कर रहा है. इसी बीच इजराइल में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जमकर विरोध किया और युद्धविराम की मांग की. इसी कड़ी में इजराइली नेता आक्रामकता के साथ योजना के तहत आगे बढ़ रहे हैं, जिसके बारे में उनका तर्क है कि वह हमास को कुचलना चाहते हैं. इजराइल में यह प्रदर्शन उस वक्त हो रहा है जब फिलिस्तीनी विस्थापन, विनाश और क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अकाल की पृष्ठभूमि में विस्तारित आक्रमण के लिए तैयार थे. यह हमला गाजा के मुख्य अस्पताल पर किया गया था जहां पर एक दिन पहले डॉक्टर्स और पत्रकारों समेत 20 लोगों की मौत हो गई.
क्या नेतन्याहू करेंगे युद्धविराम?
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) मंगलवार को एक सुरक्षा बैठक करेंगे और यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह युद्धविराम के प्रयासों पर चर्चा करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि इजराइल गाजा शहर में एक विस्तारित आक्रमण शुरू करेगा और साथ ही युद्धविराम की भी कोशिश करेगा. हालांकि इजराइल ने अभी तक किसी प्रस्ताव को चर्चा करने के लिए कोई वार्ता दल नहीं भेजा है. नेतन्याहू ने कहा है कि यह आक्रमण हमास को कमजोर करने और बंधकों को वापस लाने का सबसे अच्छा तरीका है. लेकिन बंधक परिवारों और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया है. एक इजराइली-अमेरिकी 21 वर्षीय इते चेन का शव गाजा में रखा हुआ है उसके पिता रूबी चेन ने कहा कि बातचीत की मेज पर वापस आएं. एक अच्छा समझौता हुआ है और हम इस पर काम कर सकते हैं.
गाजा में अभी भी 50 बंधक मौजूद
इते चेन के पिता ने कहा कि हम सभी बंधकों को वापस लाने के लिए एक समझौता कर सकते हैं. हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को 251 लोगों को बंधक बना लिया था, लेकिन इनमें से ज्यादातर युद्धविराम की शर्तों के बाद रिहा कर दिया गया. वहीं, इजराइल ने केवल आठ बंधकों को ही जिंदा बचाया है. गाजा में 50 बंधक अभी भी मौजूद है और इजराइल का मानना है कि उसमें से अभी भी करीब 20 लोग जिंदा हैं. दूसरी तरफ इजराइल के बंधक और लापता परिवारों ने राष्ट्रीय संघर्, दिवस मनाने के आह्वान पर प्रदर्शनकारियों ने ‘बंधक समझौता अभी’ लिखे बैनर लहराए. इस दौरान बंधकों के रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लगातार दबाव बनाने से नेतन्याहू और उनकी सुरक्षा कैबिनेट को युद्धविराम वार्ता के लिए प्रेरित कर सकता है. लेकिन उनके गठबंधन के अति-दक्षिणपंथी सदस्यों ने बार-बार धमकी दी है कि अगर इजराइल युद्धविराम के लिए सहमत होता है तो भाग जाएंगे और प्रदर्शनकारियों की मांगों को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- भारत और फिजी के रक्षा संबंध होंगे और मजबूत, समुद्री सुरक्षा, चिकित्सा व व्यापार पर भी समझौता
