PM Modi With Fiji PM Rabuka: फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ट्रंप टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है.
PM Modi With Fiji PM Rabuka: अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर फिजी के प्रधानमंत्री सितवेनी लिगामामादा राबुका ने पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ट्रंप टैरिफ पर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति जब आपसे बहुत खुश नहीं है लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि उन असहज स्थितियों को झेल सकते हैं. बता दें कि राबुका ने यहां सप्रू हाउस में भारतीय वैश्विक परिषद (ICWA) की ओर से आयोजित ‘शांति का महासागर’ विषय पर बीत करने के बाद से यह बयान दिया है.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
यहां पर बता दें कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. गौरतलब है कि फिजी के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे. इस यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भारत के साथ फिजी के संबंधों को मजबूत करना है. इस कड़ी में रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक आयोजन किया गया जिसमें शांतिपूर्ण और समावेशी हिंद-प्रशांत के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति व्यक्त की थी. इस दौरान दोनों देशों के नेता ने द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने पर भी अहम चर्चा की है.
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाना ट्रंप के लिए मुश्किल, सिरके-तेल जैसा रिश्ता
डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दिया बड़ा बयान
ICWA बातचीत के बाद से जब एक मीडियाकर्मी ने उनसे अन्य देशों के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता और ‘शांति का महासागर’ के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि मेरी अमेरिका के राष्ट्रपति से कोई व्यक्तिगत बातचीत नहीं हुई है. मैंने रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक की अपील की है. मेरी ब्रिटेन के पीएम से भी बातचीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि जब हमने बातचीत की तो प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी भावनाओं और अवधारणा को दोहराया.
पीएम मोदी ने इन विषयों पर हुई बातचीत
गौरतलब है कि इस दौरान राबुका की पीएम मोदी से भी अच्छी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि अब, जो कुछ हो रहा है, उसका असर अमेरिका के साथ आपके रिश्तों पर पड़ रहा है. इस दौरान उन्होंने ट्रंप के टैरिफ को लेकर भी बड़ा बया दिया. उन्होंने कहा कि हाल में हुए टैरिफ के नए एलान को लेकर मैनें पीएम मोदी से कहा कि कुछ लोग आपसे बहुत खुश नहीं हैं, लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि आप असहज स्थितियों को झेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने एयर डिफेंस मिसाइल का किया परीक्षण, मचा हड़कंप; खासियत का जिक्र नहीं
